Ashram 3 Part 2: इस समय एक बार फिर इंटरनेट पर आश्रम 3 का बवाल मचा हुआ है। बाबा निराला के भक्तों को जिस पल का इंतजार था वो अब आ गया है। असल में, आश्रम 3 Part 2 का टीजर रिलीज हो गया है। काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि आश्रम 4 रिलीज होने वाला है। लेकिन आश्रम के अगले सीजन के बारे में कहीं से भी कोई सटीक और सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी। फिलहाल आश्रम 3 पार्ट 2 का ऑफिशियल टीजर अमेजन एमएक्स प्लेयर (Amazon MX Player) ने रिलीज कर दिया है। इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
Ashram 3 Part 2 का जल्द ही जारी होगी ट्रेलर
इस टीजर को देखकर पता चलता है कि इस सीरीज में आपको पम्मी के बारे में काफी कुछ देखने को मिलने वाला है, इसके अलावा आपको बाबा निराला का एक नया और अलग रूप भी देखने को मिलेगा। इसके साथ ही आप भोपा स्वामी को भी एक अलग रूप में देख सकते हैं। अब आश्रम 3 पार्ट 2 के सभी एपिसोड में क्या होने वाला है, इसकी जानकारी ठीक से सामने नहीं आई है। हालांकि, यह संभव है कि आश्रम 3 पार्ट 2 का ट्रेलर जल्द ही आ सकता है और इसके बाद आप जल्द ही एमएक्स प्लेयर पर बाबा निराला का नया रूप भी देख सकते हैं।
भोपा स्वामी चंदर रॉय की होगी वापसी
वहीं, अभिनेता चंदन रॉय सान्याल मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ में ‘भोपा स्वामी’ (Bhopa Swami) के अपने किरदार को फिर से निभाने के लिए तैयार हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को खूब पसंद आने वाले अभिनेता सान्याल की मौजूदगी सीरीज की सबसे अच्छी चीजों में से एक रही है। चंदन के जन्मदिन पर कई रोमांचक अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का खुलासा हुआ, जिसमें ‘आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ सबसे बड़ी हाइलाइट्स में से एक है।
ये भी पढ़ेंः- Swara Bhaskar ने खास अंदाज में पति को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
सान्याल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इवेंट की तस्वीरें भी पोस्ट कीं और कैप्शन दिया, “इंतजार खत्म हुआ! क्या जन्मदिन का जश्न था, क्योंकि पूरी दुनिया ने ‘आश्रम’ के साथ जश्न मनाया! मेरे लिए साल की शुरुआत अभी हुई है। ‘भोपा’ जल्द ही आ रहा है।”
शो और अपने किरदार के बारे में बात करते हुए चंदन ने कहा, “आश्रम मेरे करियर का बहुत बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा है और भोपा स्वामी एक ऐसा किरदार है जो मेरे दिल के बहुत करीब है। वह सिर्फ एक किरदार नहीं बल्कि बाबा निराला के आश्रम का एक अहम हिस्सा है, जो उनका विश्वासपात्र है। मेरे जन्मदिन पर आश्रम के अगले सीजन की घोषणा मेरे दर्शकों को सबसे बड़ा तोहफा देने जैसा है। यह सिर्फ एक शो से कहीं बढ़कर है।”
Ashram 3 Part 2: 30 जनवरी को रिलीज हुआ था टीचर
अगर आपने अभी तक आश्रम का पहला पार्ट नहीं देखा है, तो आपको आश्रम के दूसरे सीजन देखने चाहिए, ताकि आप पूरी कहानी को ठीक से समझ सकें। गौरतलब है कि 30 जनवरी को MX प्लेयर ने अपने हिट शो ‘आश्रम’ के तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट का टीजर रिलीज किया था। इस शो में बॉबी देओल एक शातिर ‘निराला बाबा’ के किरदार में नजर आए थे।