Wednesday, November 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डभवानीपुर दंपत्ति हत्याकांडः पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, तीन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश…

भवानीपुर दंपत्ति हत्याकांडः पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, तीन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश…

crime-ARREST

कोलकाताः महानगर कोलकाता के भवानीपुर थाना अंतर्गत गुजराती दंपत्ति अशोक शाह और उनकी पत्नी रश्मिता हत्याकांड की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा ली है। तीन दिनों के अंदर वारदात में शामिल तीन लोगों को आज यानी गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम जतिन महतो, सुबोध सिंह और रत्नाकर नाथ है। तीनों ही हावड़ा के रहने वाले हैं। रत्नाकर मूल रूप से ओडिशा का निवासी है।

कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने गुरूवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रुपये की लेनदेन की वजह से इन लोगों ने गुजराती दंपति की हत्या की है। मुख्य साजिशकर्ता अभी भी फरार है। वह भी मूल रूप से हावड़ा का ही रहने वाला है और शाह दंपत्ति के मंझले दमाद का दूर का रिश्तेदार है। उसके भाई को अशोक साह ने एक लाख रुपये कर्ज दिए थे, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के बाद कर्ज लेने वाले की मौत हो गई थी। इसके बाद उसके भाई ने रुपये देने की बात स्वीकार की थी, लेकिन देने में असमर्थ होने के बाद उसने इन तीनों के साथ मिलकर शाह दंपत्ति की हत्या की योजना बनाई। वह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी हो रही है। विनीत गोयल ने बताया कि उसी ने सारी योजना बनाई है और वारदात को अंजाम दिया। सोमवार को दंपति की हत्या से एक दिन पहले यानी रविवार को खुद मुख्य साजिशकर्ता ने इन तीनों को अपने साथ लाकर शाह दंपत्ति से परिचय कराया था और रुपये का मसला सुलझाने की बात कह कर घर के अंदर गए थे। तीनों से पूछताछ कर वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी की कोशिश हो रही है। इन लोगों ने चाकू से अशोक शाह और उनकी पत्नी की हत्या की है।

यह भी पढ़ेंः-श्रीलंका दौरे में हरमनप्रीत करेंगी भारतीय महिला टीम का नेतृत्व

घटना को लूट के लिए हत्या का रूप देने के लिए घर से कुछ गहने व रुपये लेकर हत्यारे फरार हुए थे। सीसीटीवी फुटेज से इनकी शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने अशोक शाह के मंझले दामाद और उनके एक अन्य दूर के रिश्तेदार से पूछताछ की थी जिसके बाद इनके बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस का कहना है कि हत्या की पूरी योजना बनाने वाले मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के बाद ही इस मामले में पूरी जानकारी मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंची थी। उन्होंने दावा किया था कि हत्यारों की शिनाख्त हो गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें