जयपुरः राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बुढानाला से आने वाले सीवेज के निस्तारण और नहर परियोजना के तहत इंदिरा गांधी नहर परियोजना और सरहिंद फीडर को फिर से जोड़ने के संबंध में बात की। गहलोत ने कहा कि, मान ने उन्हें आश्वासन दिया कि गंदे पानी के निस्तारण का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा और अगली नहर के बंद होने के दौरान रिलाइनिंग का कार्य पूरा किया जायेगा।
ये भी पढ़ें..काॅमनवेल्थ गेम्स के पदक विजेता होंगे सम्मानित, सीएम योगी ने किया ऐलान
राजस्थान के सीएम गहलोत ने लिखा ‘‘राजस्थान सरकार द्वारा पिछले तीन साल में नहरबंदी के दौरान इन्दिरा गांधी नहर के करीब 106 किलोमीटर हिस्से की मरम्मत का काम किया जा चुका है। इससे पानी की गुणवत्ता एवं मात्रा में सुधार आया है एवं आखिरी छोर तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित हुई है।’’
बता दें कि राजस्थान सरकार ने इंदिरा गांधी फीडर के आरडी 555 (राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर) और बीकानेर नहर के आरडी 368 (राजस्थान-पंजाब बॉर्डर) पर रियल टाइम वॉटर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया है। इससे पानी की गुणवत्ता की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी। पिछले 3 वर्षों में नहर बंद होने के दौरान राजस्थान सरकार द्वारा लगभग 106 किमी इंदिरा गांधी नहर को फिर से जोड़ने का कार्य किया गया है। इससे पानी की गुणवत्ता और मात्रा में सुधार हुआ है और यह सुनिश्चित हुआ है कि पानी अंतिम मील तक पहुंचे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)