मुंबईः बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता आशीष विद्यार्थी (ashish vidyarthi) दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं। बॉलीवुड के विलेन कहे जाने वाले आशीष विद्यार्थी (ashish vidyarthi) ने 60 साल की उम्र में रूपाली बरुआ से शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत की है।
आशीष और रूपाली ने गुरुवार, 25 मई को कोलकाता में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की। इनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। आशीष विद्यार्थी (ashish vidyarthi) ने बताया कि शादी के बाद करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आशीष विद्यार्थी ने शादी के बाद अपनी फीलिंग्स भी जाहिर की।
ये भी पढ़ें..’’रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’’ का फर्स्ट लुक जारी, आलिया-रणवीर…
उन्होंने कहा, “इस उम्र में रूपाली से शादी करना बहुत अच्छा लग रहा है. हमने सुबह कोर्ट मैरिज की. शादी का रिसेप्शन शाम को रखा गया है।” आशीष विद्यार्थी (ashish vidyarthi) की पत्नी रूपाली बरुआ असम से हैं। वह फैशन उद्योग में काम कर रही है। कोलकाता में उनका फैशन स्टोर है। आशीष विद्यार्थी ने हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ जैसी 11 से ज्यादा भाषाओं में काम किया है। वह करीब 200 फिल्मों में नजर आ चुके हैं। “बिच्छू”, “अर्जुन पंडित”, “जिद्दी”, “बादल” जैसी फिल्मों में उन्होंने जो खलनायक की भूमिका निभाई, वह दर्शकों का पसंदीदा बन गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)