Ashes Series: रोमांचक हुई एजबेस्टन की लड़ाई , ऑस्ट्रेलिया को ख्वाजा का सहारा, जीत से 174 रनों दूर

29

ashes-series-2023

लंदनः एशेज सीरीज (Ashes Series 2023) के पहले टेस्ट मैच की लड़ाई रोमांचक हो गई है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को अंतिम दिन 174 रन बनाने है। ऑस्ट्रेलिया को अब टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का ही सहारा है। क्योंकि कंगारू टीम ने अपने तीन अहम खिलाड़ी डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ के विकेट खो दिए हैं।

दरअसल इंग्लैंड से मिले 281 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन स्टंप्स तक 3 विकेट पर 107 रनों बना लिए है। ख्वाजा 34 और बोलैंड 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वहीं अंतिम दिन इंग्लैंड को जहां जीत के लिए 7 विकेट जबकि ऑस्ट्रेलिया को 174 रनों की जरूरत होगी। दोनों टीमों के पास जीतने का अच्छा मौका है। पांचवें दिन मैच का नतीजा निश्चित रूप से आएगा।

ये भी पढ़ें..Droupadi Murmu Birthday: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 65वें जन्मदिन पर पीएम मोदी-अमित शाह ने दी बधाई

इंग्लैंड की दूसरी पारी 237 पर सिमटी

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम इंग्लैंड की दूसरी सस्ते में आउट कर दिया। इंग्लैंड की दूसरी पारी 237 पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने 80 रन देकर चार और कप्तान पैट कमिंस ने 63 रन देकर चार विकेट लिय। इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिंसन ने 27 रनों की उपयोगी पारी खेली। रॉबिंसन ने 9वें विकेट के लिये स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ 27 रन रनों की अहम साझेदारी की। इसके बाद एंडरसन ने टीम को 270 रन के पार पहुंचाया।

2005 में ऑस्ट्रेलिया को इसी मैदान पर मिली थी हार

गौरतलब है कि इसी मैदान पर 2005 में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 282 रनों की जरूरत थी और टीम को दो रन से हार का सामना करना पड़ा था। उस मैच (Ashes Series ) में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 393 बनाए थे जिसके जवाब में कंगारू टीम पहली पारी में 386 रन ही बना पाई थी। इस बार ऑस्ट्रेलिया के सामने 281 रनों का लक्ष्य है। ऑस्ट्रेलिया को अब टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का ही सहारा है। लेकिन टीम के तीन अहल खिलाड़ी पवेलियन वापस लौट चुके है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)