Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलAshes 2023, ENG vs AUS: इंग्लैंड ने किया जबरदस्त पलटवार, तीसरे टेस्ट...

Ashes 2023, ENG vs AUS: इंग्लैंड ने किया जबरदस्त पलटवार, तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को दी पटखनी

Ashes 2023-England beat Australia

Ashes 2023, ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट को मेजबान इंग्लैंड ने जबरदस्त पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से रौंदकर सीरीज बरकरार रखी है। हेडिंग्ले टेस्ट की चौथी पारी में इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 251 रनों का लक्ष्य मिला था।

एक समय 161 के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। यहां से हैरी ब्रूक ने एक छोर से पारी को संभाले रखा और टीम को जीत की ओर ले जाने का कामयाब रहे। ब्रूक के बल्ले से 75 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली। वहीं क्रिस वोक्स और मार्क वुड 8वें विकेट के लिए 24 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाकर लौटे।

Ashes 2023- हैरी ब्रूक और क्रिस वोक्स ने दिलाई जीत

हेडिंग्ले टेस्ट मैच के चौथे दिन की शुरुआत के साथ ही इंग्लैंड टीम को पहला झटका बेन डकेट के रूप में लगा, जो 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम ने मोईन अली को नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा, लेकिन वह भी 5 रन बनाकर आउट हो गए। जैक क्रॉली और जो रूट के बीच तीसरे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी जरूर हुई।क्राउले 44 और जो रूट 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो इंग्लैंड की टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा।

ये भी पढ़ें..कप्तान हरमनप्रीत के तूफानी अर्धशतक से भारत ने पहले टी20 में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

यहां से हैरी ब्रूक ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बेन स्टोक्स के साथ 5वें विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी की। 171 के स्कोर पर इंग्लैंड की टीम ने अपने 6 विकेट खो दिए। यहां से हैरी ब्रूक को क्रिस वोक्स का साथ मिला और दोनों ने मिलकर 7वें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। ब्रूक जब 75 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो इंग्लैंड का स्कोर 230 रन था और उन्हें जीत के लिए 21 रन चाहिए थे। इसके बाद वोक्स और वुड ने 24 रन की साझेदारी कर टीम को इस मैच में रोमांचक जीत दिला दी।

मिचल स्टार्क का पंचा भी नहीं दिला सका टीम को जीत

ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच की चौथी पारी में मिचेल स्टार्क की गेंद का दम देखने को मिला, जिन्होंने 16 ओवर में 78 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा पैट कमिंस और मिशेल मार्श ने 1-1 विकेट लिया। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मैच 19 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें