Home खेल एशेज : पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से...

एशेज : पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया, लियोन ने बनाया रिकॉर्ड

ब्रिस्बेनः ऑस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी । इसके साथ ही कंगारू टीम ने एशेज सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने 400 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया। नाथन लियोन, कप्तान पैट कमिंस, डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने शानदार प्रदर्शन किया। 20 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को एलेक्स केरी (9) और मार्कस हैरिस (9*) ने केवल 5.1 ओवर में जीत दिला दी। पांच मैचों की श्रृंखला का दूसरा दिन रात्रि टेस्ट मैच गुरुवार से एडिलेड में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ेंनीदरलैंड ने पांच साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए दी फाइजर टीके को मंजूरी

इससे पहले आज चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 297 रनों पर सिमट गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों का लक्ष्य मिला था। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में कप्तान जो रूट ने 89 और डेविड मलान ने 83 रन बनाए। इन दोनों के अलावा हासिब हमीद ने 27, जोस बटलर ने 23 व क्रिस वोक्स ने 16 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में नाथन लियोन ने 4, पैट कमिंस और कैमरन ग्रीन ने दो-दो व मिचेल स्टार्क और जोस हेजलवुड ने 1-1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 147 रन बनाए थे।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के 152, डेविड वॉर्नर के 94 और मार्नस लाबुस्छाने के 74 रनों की बदौलत पहली पारी में 425 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से ऑली रॉबिन्सन और मार्क वुड ने 3-3, क्रिस वोक्स ने दो व जैक लिच और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। खराब रोशनी और बारिश के कारण पहले दिन 50.1 ओवर फेंके गए और ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान पैट कमिंस के पांच विकेटों की बदौलत इंग्लैंड को 147 रनों पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने पांच, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने दो-दो व कैमरन ग्रीन ने 1 विकेट लिया।

तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने लियोन

ऑस्ट्रेलियाई नाथन लियोन ने डेविड मलान को अपना 400वां टेस्ट विकेट लिया। लियोन 400 विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गये हैं। उनसे पहले लेग स्पिनर शेन वार्न (708) और तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (563) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। यह 34 वर्षीय ऑफ स्पिनर टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट के मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के 17वें गेंदबाज बन गए हैं। श्रीलंका के लेग स्पिनर मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट लेकर इस सूची में शीर्ष पर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version