Featured मनोरंजन

जेल से रिहा होकर मन्नत पहुंचे आर्यन खान, घर के बाहर जुटी भारी भीड़

मुंबईः बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान शनिवार को आर्थर रोड सेंट्रल जेल (एआरसीजे) से रिहा होकर अपने घर मन्नत पहुंच गए हैं। इससे पहले हजारों प्रशंसकों, भारी संख्या में पुलिस और मीडियाकर्मियों ने यहां दूसरे दिन एआरसीजे के बाहर डेरा डाला हुआ था। जैसे ही आर्यन की गाड़ी बाहर निकली तो कुछ देर के लिए वहां हुजूम सा लग गया।रिहाई के समय आर्यन की एक नीली कलर की शर्ट पहनी हुई थी। उन्होंने अपने चहरे पर मास्क लगाया हुआ था। वह इधर-उधर देखे बिना अपनी गाड़ी में जाकर बैठ गए।

ये भी पढ़ें..ईडी ने जब्त की बसपा के पूर्व एमएलसी की 74 करोड़ रुपये की सम्पत्ति

रिहाई के बाद बाउंसरों और बॉडीगार्ड्स द्वारा उन्हें काले शीशे वाली सफेद एसयूवी से तुरंत बांद्रा-वर्ली सी लिंक के माध्यम से अपने बांद्रा स्थित घर की ओर ले जाया गया। बता दें कि 2 अक्टूबर को मुंबई-गोवा लग्जरी क्रूज के लिए अपने 'मन्नत' बंगले से निकलने के 29 दिन बाद उन्होंने अपने घर में प्रवेश किया है। वहीं आर्यन की रिहाई के बाद फैंस मन्नत के बाहर उनकी राह तक रहे थे, जिन्होंने ढोल बजाकर आर्यन का स्वागत किया है। आर्यन का परिवार उनके घर वापस आने से बेहद खुश है।

This image has an empty alt attribute; its file name is ea3fa3b887e4059b9b6bd3cd7568bbc4-1024x812.jpg

इन शर्तों पर जेल से रिहा हुए आर्यन

बता दें कि आर्यन खान जेल से रिह तो हो गए हैं लेकिन उसके लिए इन शर्ते भी रखी गई है। आएये जानते है उन शर्तों के बारे में…

• आर्यन खान जांच अधिकारी को बिना बताए मुंबई से बाहर नहीं जा सकते हैं।
• हर शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर में सुबह 11 बजे से 2 बजे के बीच आकर हाजिरी देनी होगी।
• NCB के बुलाने पर उन्हें हाजिर होना होगा।
• कोर्ट की इजाजत के बिना देश से बाहर नहीं जा सकते हैं।
• आर्यन को अपना पासपोर्ट स्पेशल NDPS कोर्ट में जमा करना होगा।
• किसी दूसरे आरोपी के संपर्क में नहीं रहना होगा।
• जांच से जुड़ी बातें मीडिया या सोशल मीडिया में शेयर नहीं कर सकते।
• अगर किसी भी शर्त का उल्लंघन होता है तो NCB विशेष न्यायाधीश के पास आवेदन की हकदार होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)