मुंबईः आर्यन खान ड्रग्स मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। आर्यन केस (Aryan Khan case) से जुड़े जांच अधिकारी सुपरिटेंडेंट वीवी सिंह और इंटेलीजेंस ऑफिसर आशीष रंजन प्रसाद को बुधवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने निलंबित कर दिया है। दरअसल एनसीबी एसआईटी के वरिष्ठ अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह की ओर से इस संबंध में जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने यह बड़ा कदम उठाया है। साथ ही वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमित गवाटे को मुंबई एनसीबी जोनल डायरेक्टर बनाया गया है। यह पद एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को हटाए जाने के बाद से रिक्त था।
ये भी पढ़ें..शुक्रवार को मनाया जाएगा ‘गुड फ्राइडे’, प्रभु यीशू के बलिदान का प्रतीक है यह पर्व
जानकारी के अनुसार एनसीबी की मुंबई टीम ने 2 अक्टूबर को द कार्डिलिया क्रूज शिप पर ड्रग पार्टी पर छापा मारकर 20 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें फिल्म अभिनेता शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan case) भी शामिल था। यह कार्रवाई तत्कालीन मुंबई एनसीबी टीम समीर वानखेड़े के नेतृत्व में की गई थी और आशीष रंजन प्रसाद और वीवी सिंह जांच करने वाली टीम का भी हिस्सा थे।
एनसीबी की कार्रवाई पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रवक्ता, मंत्री नवाब मलिक ने सवाल उठाया था। इसके बाद इस मामले के गवाह प्रभाकर साईल ने आर्यन खान पर मामला दर्ज करने से पहले शाहरुख खान से रंगदारी मांगने और मांग पूरी न होने पर मामला दर्ज करने का आरोप लगाया था। नवाब मलिक ने पत्रकार वार्ता कर एनसीबी पर कई मामलों में गलत तरीके मामला दर्ज करने का आरोप लगाया था।
इसी वजह से एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने इन मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था और वरिष्ठ अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह को जांच सौपी गई थी। ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में अभी भी मामले की जांच जारी है और अब तक रिपोर्ट के आधार पर दोनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)