Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीCM केजरीवाल की सेहत पर मचा घमासान, अब संजय सिंह ने कर...

CM केजरीवाल की सेहत पर मचा घमासान, अब संजय सिंह ने कर डाली ये मांग

Arvind Kejriwal Weight Loss Case: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का वजन घटने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल हाल ही में आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि न्यायिक हिरासत के दौरान सीएम केजरीवाल का वजन करीब 8.5 किलो कम हुआ है। जिसको लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। हालांकि तिहाड़ जेल प्रशासन ने आप के दावे को खारिज कर दिया है। साथ ही जेल प्रशासन ने इस मामले में गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा है।

केजरीवाल की स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही बीजेपी

दरअसल तिहाड़ जेल में सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के स्वास्थ्य को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर है। आप का आरोप है कि बीजेपी केजरीवाल को जेल में रखकर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। वह डायबिटीज के मरीज है। लेकिन उन्हें चिकित्सा सहायता नहीं मिल रही है। इस बीच आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि किसी भी मरीज की मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करना अपराध है। जेल प्रशासन कई बार दिल्ली सीएम की मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक कर चुका है।

Arvind Kejriwal Weight Loss Case: संजय सिंह ने की ये मांग

संजय सिंह ने दावा किया कि इससे साबित होता है कि केजरीवाल की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। सिंह ने आगे कहा कि पीएम मोदी और भाजपा ने केजरीवाल की जिंदगी से खिलवाड़ करने की साजिश रची है। जेल में केजरीवाल के साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती है। उन्होंने कहा कि AIIMS के डॉक्टर द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि केजरीवाल का वजन कम हुआ है और उनका शुगर लेवल कई बार 50 से नीचे गया है। जो मधुमेह रोगी के लिए चिंताजनक स्थिति है।

ये भी पढ़ेंः- Trainee IAS Pooja के माता-पिता की पुलिस को सरगर्मी से तलाश, फोन भी बंद

जेल प्रशास ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि तिहाड़ जेल में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का करीब 8.5 किलो कम हुआ है। हालांकि तिहाड़ जेल प्रशासन ने आप के दावे को खारिज कर दिया है। सीएम केजरीवाल के 8.5 किलो वजन कम होने (Arvind Kejriwal Weight Loss Case) के दावों को झूठा बताते हुए जेल अधीक्षक ने गृह विभाग को लिखे पत्र में कहा कि जब अरविंद केजरीवाल पहली बार 1 अप्रैल 2024 को तिहाड़ जेल आए थे, तब उनका वजन 65 किलो था। 10 मई को जब वे तिहाड़ से बाहर आए, तब उनका वजन 64 किलो था। 2 जून को जब सीएम ने दोबारा सरेंडर किया, तब उनका वजन 63.5 किलो था। 14 जुलाई 2024 को सीएम का वजन 61.5 किलो दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रोजाना सीएम केजरीवाल का वजन जांचा जाता है। इतना ही नहीं जेल प्रशासन चिट्टी में यह भी लिखा कि दिल्ली सरकार के कुछ मंत्रियों, सांसद और आम आदमी पार्टी के विधायकों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। यह जेल प्रशासन को डराने के इरादे से गलत जानकारी फैलाने और जनता को भ्रमित करने का प्रयास है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें