Home दिल्ली सीएम केजरीवाल का PM मोदी को संदेश, ‘अगर मैं भ्रष्ट हूं तो...

सीएम केजरीवाल का PM मोदी को संदेश, ‘अगर मैं भ्रष्ट हूं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं…’

arvind-kejriwal-aap

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) ने आज सीबीआई के समक्ष पेश होने से पहले एक वीडियो संदेश में भावनात्मक और चुनौतीपूर्ण अपील की है। सीएम केजरीवाल ने जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर पीएम नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा- ‘अगर केजरीवाल भ्रष्ट है तो दुनिया का कोई व्यक्ति ईमानदार नहीं।’

सीएम ने आगे कहा- ‘ केजरीवाल (Arvind Kejriwal) देश के लिए जीता है और देश के लिए मरेगा। आप सौ बार सीबीआई, ईडी बुलाओगे, मैं सौ बार जाऊंगा। आप भारत के लोगों को परेशान कर सकते हैं पर आप भारत को अब रोक नहीं पाओगे। भारत अब दुनिया का नंबर वन देश बनकर रहेगा। जय हिंद।’ सीएम केजरीवाल ने कहा- भारत दुनिया का नंबर वन देश बन सकता था लेकिन भ्रष्टाचार, पैसे और सत्ता की लालसा के चलते आप जैसे नेताओं और पार्टियों ने अभी तक ऐसा नहीं होने दिया। भारत को नंबर वन बनाना उनका (केजरीवाल) मिशन है और उनके जैसे देशद्रोही उन्हें रोक नहीं पाएंगे।

ये भी पढ़ें..Atique Ahmad: 51 दिन में खत्म हो गया 44 साल में बनाया ‘आतंक’ का साम्राज्य, इस दिन से शुरू हुआ था काउंटडाउन…

मुख्यमंत्री ने कहा-‘सीबीआई ने बुलाया है। वह ईमानदारी से सवालों का जवाब देंगे। कुछ किया ही नहीं तो छुपाने को कुछ नहीं है। सत्ता में बैठे लोग बहुत शक्तिशाली हैं। गिरफ्तारी की बात कर रहे हैं। वे बहुत अहंकारी हो गए हैं। वह सबको जेल की धमकी देते रहते है।

केजरीवाल ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी से देश के हालात नहीं बदलने वाले हैं। दिल्ली में 10 साल में शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाया गया है। गुजरात में 30 साल और मध्य प्रदेश में 15 सालों के शासन में इस तरह का काम नहीं हो पाया। इस संदेश में केजरीवाल ने कहा -‘वह मुख्यमंत्री बनने से पहले इनकम टैक्स अधिकारी थे और करोड़ों रुपये कमा सकते थे लेकिन उन्होंने नहीं किया। मुख्यमंत्री बनने से पहले सालों का देश की झुग्गी बस्तियों में काम किया। वह शुगर के मरीज हैं और इंसुलिन शॉट लेते हैं। इसके बावजूद उन्होंने देश के लिए 10-15 दिनों तक भूख हड़ताल की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version