Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में थोड़े असहज नजर आए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम को अपने तीखे शब्दों से कलंकित करने की कोशिश की।
Arvind Kejriwal ने पीएम मोदी पर किया तीखा हमला
केजरीवाल ने तल्ख लहजे में कहा कि आज प्रधानमंत्री ने 43 मिनट के भाषण में से 39 मिनट दिल्ली की जनता और उनके द्वारा चुनी गई सरकार के बारे में बोले। 2015 में दिल्ली की जनता ने दिल्ली के लिए दो सरकारें चुनी थीं। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त नहीं है, इसलिए कुछ मुद्दे केंद्र के अधीन आते हैं और कुछ दिल्ली सरकार के अधीन। अब 10 साल हो गए हैं। अगर हम गिनें कि इन 10 सालों में दिल्ली सरकार ने कितना काम किया है, तो तीन घंटे भी कम पड़ जाएंगे।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि इस दौरान केंद्र सरकार ने एक भी ऐसा काम नहीं किया, जिसे प्रधानमंत्री आज अपने भाषण में गिनवा पाते। अगर उन्होंने दस साल में काम किया होता, तो काम गिनवाते। 2020 में प्रधानमंत्री ने दिल्ली की जनता से कई वादे किए थे। उन्होंने भाजपा का संकल्प पत्र दिखाते हुए कहा कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 2022 तक दिल्ली में सभी को पक्के मकान दिए जाएंगे।
Arvind Kejriwal ने ली चुटकी
इस दौरान आज 1700 मकानों की चाबियां दी गईं और इससे पहले कालकाजी में 3000 मकानों की चाबियां दी गई थीं। यहां पांच साल में मकान बनाए गए हैं। दिल्ली में 4 लाख झुग्गी-झोपड़ियां हैं, 15 लाख लोगों को मकान की जरूरत है लेकिन कुल 4700 मकान दिए गए हैं। केजरीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि इसी रफ्तार से 2030 तक सिर्फ 1700 मकान बन पाएंगे।
ये भी पढ़ेंः- मैं भी शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरा सपना…दिल्ली की रैली में बोले PM मोदी
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कालकाजी में जो मकान दिए गए हैं, उनकी हालत नारकीय है। वहां न पीने का पानी है, न सीवर। आज प्रधानमंत्री ने तीन कॉलेजों का शिलान्यास किया है। इस दौरान दिल्ली सरकार ने 22 हजार क्लासरूम, तीन नई यूनिवर्सिटी, 11 नए वोकेशनल कॉलेज, 6 यूनिवर्सिटी कैंपस बनाए। हमारी सरकार काम करने वाली सरकार है, शिलान्यास करने वाली नहीं। पांच नए अस्पताल बनाए गए। मोहल्ला क्लीनिक बनाए गए।
केंद्र सरकार के पास अपार धन और ताकत है। केंद्र सरकार दिल्ली सरकार के साथ बड़ी लकीर खींच सकती थी। केजरीवाल ने कहा कि 2019 में प्रधानमंत्री मोदी और हरदीप पुरी ने दिल्ली की झुग्गी कॉलोनियों के 40 लाख लोगों को मालिकाना हक देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक 25 हजार लोगों का भी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है।
केजरीवाल ने कहा भाजपा में तीन आपदा आई हैं
उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि दिल्ली में आपदा है लेकिन मैं कहता हूं कि आपदा भाजपा में आई है। भाजपा के पास न तो सीएम का चेहरा है, न ही कोई नैरेटिव है और न ही कोई एजेंडा है। दिल्ली में एक ही आपदा है, गुंडे खुलेआम गोलियां चला रहे हैं। व्यापारी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। महिलाएं अपराधों से डरी हुई हैं लेकिन गृह मंत्री को यह दिखाई नहीं दे रहा है। आयुष्मान भारत योजना के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सिर्फ इस बात पर चलते हैं कि दिल्ली के लोगों को किस योजना से फायदा होगा।