Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीदिल्ली में अब 24 घंटे मिलेगा साफ पानी...चुनाव से पहले केजरीवाल का...

दिल्ली में अब 24 घंटे मिलेगा साफ पानी…चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान

Delhi Election 2025: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आम आदमी पार्टी ने बड़े-बड़े वादे करने शुरू कर दिए हैं। पूर्व सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अब तक साल 2025 में होने वाले चुनाव के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है। इसी बीच अब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 24 घंटे साफ पानी देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि प्लांट लगाकर अमोनिया को हटाया जाएगा और ढाई हजार ट्यूबवेल भी लगाए जाएंगे।

Delhi Election 2025: 24 घंटे मिलेगा साफ पानी

उधर इस वादे की घोषणा के कुछ देर बाद ही राजेंद्र नगर कॉलोनी में पानी की आपूर्ति भी शुरू हो गई। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), सीएम आतिशी (CM Atishi) और क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश पाठक राजेंद्र नगर पहुंचे। इस दौरान केजरीवाल ने नल से पानी पिया और कहा कि यह पानी बिल्कुल साफ है। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा की एक कॉलोनी में आज (मंगलवार 24 दिसंबर 2024) से 24 घंटे पानी की आपूर्ति शुरू की जा रही है। जल्द ही इसे पूरी दिल्ली में भी शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘आप लोगों ने देखा कि मैंने सीधे नल से पानी पिया। यह 24 घंटे आ रहा है और बिना पंप के सीधे तीसरी मंजिल तक चढ़ रहा है।’ केजरीवाल ने कहा कि जब हमने 2015 में दिल्ली की सत्ता संभाली थी, उस समय दिल्ली में 50 से 60 प्रतिशत पानी टैंकरों के जरिए सप्लाई होता था। लेकिन आज दस साल बाद मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली में 97 प्रतिशत से ज्यादा पानी पाइपलाइन के जरिए सप्लाई होता है।

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली की सड़कों पर घूमती दिखीं Bhumi Pednekar, छोले भटूरे न मिलने से हुईं नाराज

Arvind Kejriwal ने कहा मैंने 2020 के चुनाव में वादा किया था कि 2025 में होने वाले अगले चुनाव तक दिल्ली के हर घर को साफ पानी मिलेगा। इसमें थोड़ी देरी हुई लेकिन अब इसकी शुरुआत हो गई है और मुझे व्यक्तिगत रूप से खुशी है कि यह दिल्ली में तेजी से फैलेगा।

चुनाव से पहले कर चुके कई बड़ी योजनाओं का ऐलान

बता दें कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) साल 2025 में होने वाले चुनाव को लेकर अब तक कई बड़ी योजनाओं का ऐलान कर चुके हैं। इससे पहले हर महीने महिलाओं को 2100 रुपये देने का ऐलान किया था। इसके अलावा 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों के इलाज का पूरा खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी। साथ ही ऑटो चालकों के लिए भी बड़ा ऐलान कर चुकी है। जिसमें हर ऑटो चालक को 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख का दुर्घटना बीमा का ऐलान भी शामिल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें