ईटानगरः अरुणाचल प्रदेश के क्रादादी जिले के यांग्ते स्थित क्राइस्ट केयर बोर्डिंग स्कूल में रात का जहरीला भोजन करने के बाद फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) से एक छात्रा की मौत और 40 से अधिक बच्चों के बीमार पड़ने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल, हॉस्टल वार्डन और रसोइया को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि जिला पुलिस अधीक्षक दूसु कलिंग ने की है।
ये भी पढ़ें..IPL 2022 : लखनऊ ने चेन्नई के जबड़े से छीनी जीत, 3 गेंद रहते हासिल किया 211 रनों का लक्ष्य
क्रादादी के जिला पुलिस अधीक्षक दूसु कलिंग ने बताया कि इस घटना की सूचना पुलिस को गुरुवार शाम सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट से मिली। यह स्कूल जिला मुख्यालय पॉलिन से लगभग 50 किलोमीटर दूर है। वहां रात का भोजन करने के बाद बड़ी संख्या में विद्यार्थी बीमार पड़ गए। करीब 40 बच्चों को यांग्ते मेडिकल यूनिट में दाखिल कराया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक के मुताबिक यांग्ते मेडिकल यूनिट ने एक छात्रा को गंभीर हालत में राजधानी ईटानगर रेफर किया। इस छात्रा ने ईटानगर पहुंचने से पहले रास्ते में दम तोड़ दिया। सोशल मीडिया में इस घटना के खुलासे के बाद स्कूल प्रिंसिपल, वार्डन और रसोइया को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी दूसु कलिंग का कहना है कि इस संबंध में जिला चिकित्सा अधिकारी से ब्योरा जुटाया गया है। जिला चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) से बीमार पड़े बाकी अधिकांश बच्चों की हालत पहले से बेहतर है। इनमें से कुछ बच्चों को उनके माता-पिता घर ले गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)