Arun Bali: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का निधन, 79 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

0
59

मुंबईः कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अरुण बाली (Arun Bali) (79) अब हमारे बीच नहीं रहे। शुक्रवार तड़के 4:30 बजे उनका निधन हो गया। वह लम्बे समय से बीमार थे। कुछ माह पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मशहूर अभिनेता अरुण बाली का निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

ये भी पढ़ें..शिंदे के दिवाली गिफ्ट पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- गरीबों को दें तीन हजार रुपये

दिवंगत अभिनेता अरुण (Arun Bali) ने अपने शानदार करियर में कई ऐसी फिल्में की हैं जो कि याद रखी जाएंगी।बाली ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत प्रसिद्ध फिल्म निर्माता लेख टंडन के टीवी शो ‘दूसरा केवल’ से की थी जिसमें शाहरुख खान भी नजर आए थे। उनकी फिल्मों में 3 इडियट्स, पीके, केदारनाथ, जमीन और सौगंध आदि हैं। वह शानदार अभिनेता होने के साथ साथ कमाल के इंसान भी थे। अरुण बाली ने अपने करियर में शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सुशांत सिंह राजपूत जैसे सितारों के साथ काम किया है।

अरुण बाली ने इन फिल्मों में निभाया किरदार

अरुण बाली बॉलीवुड फिल्मों के भी पॉपुलर चरित्र अभिनेता रहे हैं। उन्होंने ‘सौगंध’, ‘यलगार’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘खलनायक’, ‘राम जाने’, ‘पुलिसवाला गुंडा’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘सत्या’, ‘शिकारी’, ‘हे राम’, ‘आंखें’, ‘जमीन’, ‘अरमान’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘3 इडियट्स’, ‘बर्फी’, ‘ओह माय गॉड’, ‘पीके’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘बागी’, ‘केदारनाथ’, ‘पानीपत’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

टीवी सीरियलों भी जाना पहचाना नाम

बॉलीवुड के अलावा अरुण बाली ने टीवी में अपने अलग-अलग किरदारों से खूब नाम कमाया। उन्होंने ‘नीम का पेड़’, ‘दस्तूर’, ‘चाणक्य’, ‘देख भाई देख’, ‘द ग्रेट मराठा’, ‘शक्तिमान’, ‘स्वाभिमान’, ‘देस में निकला होगा चांद’, ‘कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन’, ‘वो रहने वाली महलों की’ और ‘देवों के देव महादेव’ जैसे मशहूर और पॉपुलर सीरियलों में काम किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)