RJD पर बरसे सुशील मोदी, बोले-लालू राबड़ी के कालेधन की वॉशिंग मशीन थे अरुण और किरण

6
Patna Sushil Modi said Congress driving seat Nitish margins

Bihar Politics: पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां मंगलवार को कहा कि संदेश के पूर्व विधायक अरुण यादव और उनकी विधायक पत्नी किरण देवी लालू-राबड़ी परिवार के काले धन को सफेद करने के लिए सुपर वाशिंग मशीन की तरह काम कर रहे थे। किरण देवी के इन ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की।

सुशील मोदी ने कहा कि अवैध बालू खनन से हुई मोटी कमाई के कारण अरुण यादव और किरण देवी की कंपनी किरण दुर्गा कंस्ट्रक्शन प्रा। लिमिटेड ने दानापुर के मां मरछिया देवी कॉम्प्लेक्स में राबड़ी देवी के पांच फ्लैट एक ही दिन में 02 करोड़ 56 लाख 76 हजार रुपये देकर खरीदे थे। यह डील बेनामी संपत्ति को इनकम टैक्स की कार्रवाई से बचाने के लिए की गई थी।

यह भी पढ़ें-Neil Wagner: न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, भावुक संदेश में बयां किया दर्द

मोदी ने कहा कि बेनामी संपत्ति, अवैध कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई का विरोध कर राजद संगठित भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के मामले में नाम आने के बाद अरुण यादव दो साल तक फरार रहा। सजायाफ्ता होने के बाद जब उनकी विधानसभा सदस्यता छिन गयी तो राजद ने उनकी पत्नी को टिकट देकर विधायक बना दिया।

उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई पर उंगली उठाने से पहले तेजस्वी यादव को अपनी यात्रा में जनता को बताना चाहिए कि उनकी पार्टी अरुण यादव और किरण देवी पर इतनी मेहरबान क्यों है। बलात्कारियों और रेत माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण क्यों दिया जा रहा है?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)