शिवपाल बोले- अहंकार और घमंड की वजह से हुई भाजपा की हार

18
Reason-for-bjps-defeat

Lucknow News : यूपी में लोकसभा चुनाव के नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को निराश किया है। यहां समाजवादी पार्टी (सपा) चुनाव नतीजों के बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। नतीजों को लेकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने आज (शुक्रवार) भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

अयोध्या की जनता को धन्यवाद

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो अहंकार करते हैं, वे हारते हैं। शिवपाल ने अयोध्या सीट पर भाजपा की हार को लेकर लखनऊ में कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे, हैं और रहेंगे। लेकिन भाजपा ने जिन लोगों की जमीनें लीं, उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया। रोजगार छीन लिया और उन्हें भटकने पर मजबूर कर दिया। विकास के नाम पर कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया। इस झूठ के खिलाफ जनता ने नतीजे दिए हैं। मैं वहां की जनता का धन्यवाद करता हूं और सपा वहां की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेगी।

विपक्षियों पर झूठे मुकदमे करने का आरोप

सपा महासचिव ने भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े नेता बहुत अहंकारी हैं। भाजपा नेता जनता को गुमराह कर रहे थे। अहंकार में 400 पार का नारा लगा रहे थे। ये लोग लगातार तानाशाही कर रहे थे। विपक्षियों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराकर छापेमारी करते थे। भाजपा की इन चालों को जनता ने समझा और इस चुनाव में उन्हें सबक सिखाया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में इस लोकसभा चुनाव में एक बड़ी लकीर खींची गई।

यह भी पढ़ेंः-NDA Meeting: एनडीए की बड़ी बैठक आज, PM मोदी को चुना जाएगा संसदीय दल का नेता

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सरकार द्वारा उन पर किए गए अत्याचारों, उन्हें जेल में डालने, बिना किसी आरोप के गिरफ्तार करने के बावजूद सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपना धैर्य नहीं खोया और चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए काम करते रहे। मैं ऐसे सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। उनके प्रयासों से ही आज सपा और गठबंधन यूपी में सबसे ज्यादा सीटें जीतने में सफल हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)