CM Yogi Adityanath को धमकी देने वाला गिरफ्तार, प्रेमिका के पिता को फंसाने के लिए रची थी साजिश

26

cm-yogi-adityanath

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने कुछ ही घंटे के भीतर ही कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त ने अपनी प्रेमिका के पिता को फंसाने के लिए यह योजना बनायी थी। अपर पुलिस आयुक्त बाबूपुरवा संतोष कुमार ने बताया कि यूपी डॉयल 112 को व्हाट्सएप के जरिए मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की धमकी मंगलवार की सुबह दी गई है।

इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू की गई तो कुछ ही घंटे के अंतराल में बेगमपुरवा निवासी आमीन उर्फ छोटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने स्वीकार किया है कि वह एक लड़की से प्रेम करता था और उसके परिवार वाले उसे पसंद नहीं करते थे। उसने प्रेमिका के पिता को फंसाने के लिए उसके घर से दस दिन पहले मोबाइल चोरी किया था। इसके बाद उस मोबाइल का सिम अपने मोबाइल में डालकर अपने कथित ससुर को फंसाने की नीयत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें..Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का दौर अभी रहेगा…

उल्लेखनीय है कि यूपी डायल 112 (आपातकालीन सेवाओं के लिए नंबर) पर व्हाट्सऐप डेस्क पर सीएम को जान से मारने का संदेश प्राप्त हुआ था। व्हाट्सऐप डेस्क पर भेजे गये संदेश में लिखा था कि मैं शीघ्र ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मार दूंगा। धमकी के इस संदेश के प्राप्त होने के बाद डायल 112 के ऑपरेशन कमांडर ने थाना सुशांत गोल्फ सिटी में अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506, 507 और आईटी एक्ट 66 के तहत एफआईआर दर्ज करायी थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)