शटर तोड़कर 40 लाख के आभूषण चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, खोलना चाहता था दुकान

0
50

फरीदाबादः सराय ख्वाजा थाना एरिया से गैस कटर के द्वारा सुनार की तिजोरी काटकर 40 लाख रूपये के आभूषण चोरी करने वाले आरोपी को क्राईम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर के प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी मालिक व उनकी टीम ने गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।

गुरूवार को पुलिस प्रवक्ता आदर्श दीप सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राशिद अली निवासी बुलंदशहर यूपी को नोएडा पुलिस की टीम ने अपने विशेष सूत्रों के माध्यम से कालंदीकुंज दिल्ली से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। गौरतलब है कि दिनांक 28/29 की रात को आरोपी ने थाना सराय ख्वाजा एरिया में स्थित एक सुनार की दुकान में गैस कटर से तिजोरी काटकर 40 लाख रूपये के आभूषण चोरी करने की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है आरोपी ने चोरी 4 वारदात दिल्ली में, 1 रोहतक में, 1 पानीपत, 6 वारदात गाजियाबाद, 1 अलवर राजस्थान में कर चुका है। आरोपी गाजियाबाद, रोहतक, अलवर ओर पानीपत की जेल में रह चुका है। प्रभारी क्राईम ब्रांच ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने चोरी करने से पहले कई दिन सराय ख्वाजा, सेक्टर 37 व बदरपुर बॉर्डर की मार्किट में घूमकर रेकी की थी।

यह भी पढ़ेंः-सीएम शिवराज का ऐलान, महाविद्यालयों में होगा एनसीसी का विस्तार

जो इस दुकान के पास लोहे का जीना होने के कारण यहाँ चोरी करने का प्लान बनाया जो नया गैस सलेंडर व गैस कटर का सामान खरीदकर एक बड़े बैग में डालकर उसने रात के समय साथ वाली दुकान से उपर जाकर सुनार की दुकान का ऊपर का गेट गैस कटर से काटकर दुकान में दाखिल होकर दुकान में रखी तिजोरी को गैस कटर से काटकर सोना व डायमंड के जेवरात चोरी करके ले गया था। आरोपी अकेला ही वारदातों को अंजाम देता था आरोपी ने सभी वारदातों को अकेले ही अंजाम दिया था। आरोपी ने बताया कि वह सुनार की दुकान खोलना चाहता था इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया था।