Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमजुआ खेलते 9 लोग गिरफ्तार, 1.40 लाख की नकदी बरामद

जुआ खेलते 9 लोग गिरफ्तार, 1.40 लाख की नकदी बरामद

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने जुआरियों के एक अड्डे पर छापेमारी कर वहां से 9 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से ताश के पत्ते सहित एक लाख 40 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों में केशव, विपिन, संजय, पवन, नवीन, मोहित, विजेंद्र, अतुल तथा गौरव का नाम शामिल है। ये सभी फरीदाबाद के ही रहने वाले हैं। मंगलवार को क्राइम ब्रांच की टीम एनआईटी एरिया में गश्त कर रही थी कि गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपित केशव ने गांधी कॉलोनी में एक किराए का कमरा लिया हुआ है जिसमें वह अपने साथियों के साथ मिलकर जुआ खेलता है। यदि कमरे की चेकिंग की जाए तो आरोपितों को मौके से काबू किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः-नोएडा में ऑनलाइन चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने…

सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम बताए गए स्थान पर पहुंची और वहां पर दांव लगाकर ताश खेल रहे आरोपितों को मौके से काबू कर लिया। आरोपितों के विरुद्ध जुआ अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें