प्रदेश उत्तर प्रदेश

फर्जी कंपनी बनाकर 6 करोड़ की ठगी करने वाले गिरफ्तार, लग्जरी कार सहित...

Arrested for swindling 6 crores by creating a fake company   ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा में फर्जी कंपनी बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का सूरजपुर थाना पुलिस और साइबर क्राइम हेल्पलाइन ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया था। मैनपुरी की रहने वाली एक महिला ने साइबर सेल गौतम बुद्ध नगर में शिकायत दर्ज कराई है कि वह एक निजी कंपनी में हेल्पर का काम करती है। उनका नोएडा के सेक्टर-62 स्थित एक्सिस बैंक में खाता है। जिसे जब्त कर लिया गया है। खाता सीज होने की बात जानने के लिए जब वह बैंक पहुंची तो उसने बताया कि आपके खाते में करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया है। इस संबंध में, आपका खाता उच्च एजेंसी द्वारा जब्त कर लिया गया है। साथ ही बैंक वालों ने बताया कि आपके खाते में दो फॉर्म खुले हैं जो आपके और आपके बेटे के नाम से हैं। महिला ने इसकी शिकायत साइबर सेल से की। जिसके बाद महिला की शिकायत पर सूरजपुर थाने में मामला दर्ज किया गया और साइबर क्राइम हेल्पलाइन और सूरजपुर पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से इन लोगों के कागजों का इस्तेमाल कर फर्जी कंपनी बना ली थी और फर्जी खाता खोलकर उसमें करोड़ों का लेन-देन किया जाता था। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बुलंदशहर के पंकज और जारचा के दीपक को नोएडा के सेक्टर 63 से गिरफ्तार किया। यह फर्जी कंपनी इन लोगों ने ही बनाई थी और ये लोग विभिन्न कंपनियों के कबाड़ और बिल काटकर जीएसटी का दावा करते थे और धोखे से पैसा वसूल करते थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक महिला के खाते से उनके द्वारा करीब 6 करोड़ का ट्रांजैक्शन किया गया है। ये लोग जीएसटी में हेराफेरी कर सरकार को धोखा भी दे रहे थे। पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से 12 लाख रुपये नकद, फर्जी तरीके से खरीदी एमजी हेक्टर गाड़ी, 4 स्मार्टफोन, 20 एटीएम कार्ड, 22 चेक बुक, एक पैन कार्ड, 3 आधार कार्ड, वर्क टैक्स चालान, दो चेक बुक समेत अन्य जब्त किया है। सामान बरामद कर लिया गया है। यह भी पढ़ेंः-जंतर-मंतर पर विरोध कर रहे पहलवानों से मिले केजरीवाल, की लोगों... इन लोगों ने एक महिला और उसके बेटे के नाम से फर्जी एआर ट्रेडिंग कंपनी खोल ली। उसने फर्जी कंपनी के नाम से आईसीआईसीआई बैंक में उस कंपनी का खाता भी खुलवाया था। इस दौरान इन लोगों द्वारा इस कंपनी के नाम से कबाड़ व अन्य घरेलू सामान के फर्जी बिल काट कर छह करोड़ रुपये जीएसटी का दावा किया गया। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)