कोलकाता: कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए रविवार को सुबह से हो रहे मतदान के दौरान दिनभर मारपीट, बमबारी, धक्का-मुक्की और उम्मीदवारों पर हमले की घटनाएं होने की खबर है। वहीं पुलिस ने शांतिपूर्वक मतदान का दावा किया है। पुलिस ने कोलकाता में विभिन्न आरोपों में 72 लोगों को गिरफ्तार किया है।
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) शुभंकर सिन्हा सरकार ने अपराह्न एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दोपहर तक पूरे शहर में चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के आरोप में 72 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने यह नहीं बताया कि यह 72 लोग कौन हैं और कहां-कहां से गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से ही संपन्न हो रहा है। पूरे इलाके में कहीं भी हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है।
मतदान के दौरान ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों और उम्मीदवारों पर तृणमूल कांग्रेस से जुड़े के लोगों के हमले करने के दावे किए जा रहे हैं। आरोप है कि माकपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों तथा पोलिंग एजेंटों को भी मारा पीटा गया है, जिनमें कई लोगों की हालत गंभीर है। सियालदह के मतदान केंद्र के पास हुई बमबारी में एक व्यक्ति की हालत गंभीर हो गई है।
यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी का करारा पलटवार, बोले-मैं ‘अनुपयोगी’ हूं, पर अपराधियों और माफियाओं के लिए
दोपहर को मतदान करने पहुंचे तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि शहरभर में हुई हिंसा का वीडियो फुटेज दिखाइए, अगर तृणमूल कांग्रेस का कोई भी नेता या कार्यकर्ता शामिल मिलेगा तो उसके खिलाफ 24 घंटे के अंदर ठोस कार्रवाई होगी। दोपहर के समय अभिषेक बनर्जी मतदान करने पहुंचे थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)