Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरArmy Recruitment: ग्राउंड टेस्ट में ड्रग्स के प्रयोग पर पैनी नजर, इन...

Army Recruitment: ग्राउंड टेस्ट में ड्रग्स के प्रयोग पर पैनी नजर, इन 20 दवाइयों के होंगे टेस्ट

Army Recruitment: सेना में भर्ती के लिए कई बार ऐसे भी वाक्या सामने आते हैं जिनमें शारीरिक परीक्षण पास करने के कुछ युवा ड्रग्स का सहारा ले लेते हैं। ताकि वे बिना पूरी तैयारी के भी सेना भर्ती का परीक्षण पास कर सकें, लेकिन ऐसे करना अपराध की श्रेणी में आता है। इसके बार में सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि 17 से 24 जनवरी तक यहां अणु मैदान में तीन जिलों के युवाओं के शारीरिक परीक्षण होंगे। परीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की शक्तिवर्धक दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं।

Army Recruitment: सख्त कार्रवाई की दी गई चेतावनी

इस संबंध में हमीरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी व उनकी टीम के साथ विशेष बैठक की गई है। कर्नल बीएस भंडारी ने बताया कि शारीरिक क्षमता व प्रदर्शन को बढ़ाने वाली चिन्हित करीब 20 दवाओं के दुरुपयोग की जांच के लिए अभ्यर्थियों का डोप टेस्ट करवाया जाएगा। दोषी पाए जाने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-Hush Money Case: शपथ से पहले जेल जाएंगे डोनाल्ड ट्रंप ! आज होगा सजा का ऐलान

दवा विक्रेताओं को किया गया अलर्ट

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में तीनों जिलों हमीरपुर, ऊना व बिलासपुर के केमिस्टों व दवा विक्रेताओं को भी अलर्ट कर दिया है। कर्नल बीएस भंडारी ने अभ्यर्थियों व उनके परिजनों से अपील की है कि वे भर्ती को लेकर किसी भी प्रकार के प्रलोभन या प्रभाव में न आएं। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती कार्यालय पूरी भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्षता के साथ संपन्न करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें