लखनऊ: अन्तर्राज्यीय स्तर पर हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का 25 हजार ईनामिया अपराधी विनोद वर्मा अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है। गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राज्यीय असलहा तस्कर अपराधी विनोद वर्मा को मय एक अदद पिस्टल सहित राजधानी की सीमा ने लगे जिले हरदोई के हेममतुआ तिराहा, डबल नहर पुलिया के पास थानाक्षेत्र- कछौना से गिरफ्तार करने में सफलता पाई। बदमाश विनोद वर्मा बलिया जिले के सौरूपुर, रसड़ा का रहने वाला है।
विगत कई दिनोें से यूपी एसटीएफ को अपने सूचना तंत्र से अन्तर्राज्यीय हथियारों के तस्कर गिरोह के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। एसटीएफ मुख्यालय से इनके विरूद्ध अभिसूचना संकलन एवं प्रभावी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार नागर के पर्यवेक्षण में निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी के नेतृत्व मे एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ स्थित टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।
ये भी पढ़ें..दाऊद इब्राहिम पर ईनाम की घोषणा पर विपक्ष ने एनआईए को…
दो सदस्य को चुके हैं गिरफ्तार –
अभिसूचना संकलन के दौरान मु0आ0 संतोश सिंह, एसटीएफ को ज्ञात हुआ कि असलहा तस्करों द्वारा मध्य प्रदेश प्रान्त के खरगौन जनपद से देशी पिस्टल लाकर लखनऊ व आस-पास के जनपदों मंे बेचा जा रहा है। इसीे क्रम मंे एसटीएफ द्वारा 11 सितम्बर 2022 को इस गिरोह के 02 सदस्यों को 21 अदद अवैध अर्धस्वचालित पिस्टल के साथ एवं दिनांक 14-06-2022 को एक सदस्य को 05 अदद अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था। इसी गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के क्रम मे अभिसूचना को विकसित करने हेतु उक्त एसटीएफ टीम सण्डीला औद्योगिक क्षेत्र के पास मौजूद थी।
कानपुर हरदोई में छिप कर रहा था विनोद –
अभियुक्त ने बताया कि वर्ष 2021 में उसकी मुलाकात जनपद मऊ निवासी राम प्रताप सिंह से हुई थी, जो किसी मुकदमे में रसड़ा में रहकर फरारी काट रहा था। उसी के साथ मिलकर अवैध असलहों की सप्लाई का काम करने लगा। इसमें उसे काफी मुनाफा होने लगा। राम प्रताप सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसके ऊपर ईनाम घोषित हो गया। अपनी गिरफ्तारी के डर से वह छिप-छिपाकर कानपुर व हरदोई में रह रहा था तथा साथ में अवैध असलहों को बेेचने का कार्य भी कर रहा था।
- पवन सिंह चौहान की रिपोर्ट
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…