अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ सटे सांबा इलाके में मिले हथियार व गोला-बारूद, सुरक्षाबल अलर्ट

141

सांबाः सांबा जिले की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे बब्बर नाला इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान हथियार व गोला-बारूद बरामद किया है। इसके बाद से ही क्षेत्र में आतंकियों की संभावना के चलते सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया है।

सुरक्षाबलों ने 15 अगस्त पर आतंकी हमले की आशंका के चलते शुक्रवार सुबह अंतर्राष्ट्रीय सीमा के साथ लगते सांबा सेक्टर में राजपोरा के पास बब्बर नाला इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने टेप से लपेटा हुआ एक पैकेट देखा जिसमें विस्फोटक सामग्री होने की आशंका के चलते तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते ने जब पैकेट को बड़े सुरक्षित ढंग से खोला तो उसमें दो चीन निर्मित पिस्तौल, 122 गोलियां, 05 मैगजीन, एक पिट्ठू बैग व आइईडी जैसी पाइप बरामद हुई।

यह भी पढ़ेंः-स्मैक व गांजा तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह पैकेट सीमा पार से ड्रोन की मदद से इस स्थान में फेंका गया है। पुलिस ने बरामद हथियार व गोला-बारूद को अपने कब्जे में ले लिया है। माना जा रहा है कि इस पैकेट को आतंकियों के ओवरग्राउंड वर्कर द्वारा उठाया जाना था लेकिन इससे पहले ही यह पैकेट सुरक्षाबलों के हाथ लग गया। इसके तुरंत बाद बीएसएफ, पुलिस, सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया, जो समाचार लिखे जाने तक जारी था।