Tuesday, November 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeप्रदेशदिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया से लूटे 16.76 लाख रुपये

दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने बैंक ऑफ इंडिया से लूटे 16.76 लाख रुपये

पटनाः बिहार में समस्तीपुर जिले के हरपुर एलौथ में अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में घुसकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। हथियारबंद बदमाशों ने बैंक में घुसकर 16 लाख से अधिक की रकम लूट लिये और मौके से फरार हो गये। इस घटना से बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी, आईजी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचे जिसके बाद मामले की छानबीन शुरू की गयी।

मिली जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ इंडिया के हरपुर एलोथ शाखा को अपराधियों ने निशाना बनाया और लूट की घटना को अंजाम दिया। चार की संख्या में आए अपराधी बैंक में प्रवेश कर गए और हथियार के बल पर बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कब्जे में कर वहां रखे 16 लाख 76 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। मुसरीघरारी के थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि घटना की सूचना के बाद बैंक पहुंची पुलिस पूरे मामले की प्रत्येक कोणों से छानबीन प्रारंभ कर दी है। थाना क्षेत्र से बाहर निकलने वाले रास्तों पर वाहनों की तलाशी प्रारंभ कर दी गई है तथा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़ेंःजज की मौत का मामला : सीबीआई ने रिक्रिएट किया क्राइम…

उल्लेखनीय है कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में ही शुक्रवार को अज्ञात बदमाशों ने बखरी बुजंर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया शशिनाथ झा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। झा शुक्रवार की सुबह साव टोला में एक पंचायती के लिए गए थे, इसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार होकर आए अपराधियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए गोली चला दी। इस घटना में झा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें