मोतिहारीः जिले के हरसिद्धि प्रखंड कार्यालय के समीप हथियार बंद अपराधियों ने एक प्राइवेट फाइनेंसकर्मी से आज दिन दहाड़े करीब 31 हजार रुपये लूट लिया । नकाबपोश अपराधी बाइक से छपवा की ओर भागने में सफल रहे।
मामले में लूट के शिकार स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस के लोन ऑफिसर पश्चिम चंपारण जिले के साठी थाना के हरनैया गांव निवासी रत्नेश कुमार तिवारी ने थाना में आवेदन देते कहा है कि वे ट्रेनी लोन ऑफिसर गोलू कुमार के साथ एक बाइक पर पानापुर व धवही से महिला समूह को दिए गए ऋण की वसूली कर हरसिद्धि अपने ब्रांच में जमा करने आए, बाइक हीरो एजेंसी के पीछे गैरेज में लगाकर अभी उतर ही रहे थे कि पीछे से एक बाइक पर दो आदमी आये और हथियार का भय दिखा कर पॉकेट से 30890 रुपया लूट लिया,दोनो अपराधी हेलमेट व मास्क पहने हुए थे, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई ।वही अन्य रुपया बाइक के डिक्की में रहने के कारण बच गया।
स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस के ब्रांच मैनेजर मुकेश गिरि ने बताया कि शुक्रवार से तीन दिन ब्रांच बंद है, जिससे लोन ऑफिसर क्षेत्र से राशि वसूल जमा करने आ रहे थे, उन्होंने बताया की मामले में पुलिस को आवेदन दे दिया गया है, पुलिस सीसीटीवी कैमरा की जांच कर अपराधी को पहचानने का प्रयास कर रही है, थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया की मामले की तहकीकात की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)