Wednesday, January 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डArmaan Malik और Aashna Shroff ने रचाई शादी, शेयर की फोटोज्

Armaan Malik और Aashna Shroff ने रचाई शादी, शेयर की फोटोज्

Mumbai News : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने आखिरकार अपनी गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से शादी कर ली। अरमान मलिक और आशना ने गुरुवार को अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर की। अरमान और आशना की सगाई अगस्त 2023 में हुई थी। शादी की तस्वीरें शेयर कर दोनों ने कैप्शन में लिखा, “तू ही मेरा घर।” कपल तस्वीरों में बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। आशना ने ऑरेंज शेड की लहंगा चुनरी पहन रखी है। दोनों तस्वीरों में बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। अरमान भी दूल्हे के परिधान में हैंडसम लग रहे हैं।

शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल 

बताया जा रहा है कि, अरमान और आशना की शादी में करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए। उनकी तस्वीरों को फैंस और फॉलोअर्स काफी पसंद कर रहे हैं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। अरमान के पापा डब्बू मलिक ने भी अपना हार्ट शेप इमोजी के जरिए प्यार बरसाया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

कपल को बधाइयों का तांता  

एक्ट्रेस प्रनूतन ने इमोजी के जरिए बधाई दी तो सोफी चौधरी अवाक रह गईं। उन्होंने लिखा, “ओह माय गुडनेस! आप दोनों को बधाई।” आहना कुमरा ने लिखा, “बधाई हो।” वहीं वरुण धवन ने भी पोस्ट को पसंद किया। अरमान और आशना ने अगस्त 2023 में सोशल मीडिया के जरिए अपनी सगाई की घोषणा की थी। तब गायक ने रोमांटिक तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की थी।

ये भी पढ़ें: BSF पर ममता के बयान से हो सकता है बड़ा बवाल, केंद्र पर दबाव की कोशिश

Mumbai News : एड शीरन के गाने “2 स्टेप” के नए वर्जन पर किया काम 

वहीं अगर अरमान मलिक के करियर की बात करें तो वह अपने हिट गानों जैसे “वजह तुम हो”, “बोल दो ना जरा” और “बुट्टा बोम्मा” के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में अमेरिकी गायक एड शीरन संग ब्रिटिश गायक के गाने “2 स्टेप” के नए वर्जन पर काम किया है। अरमान को एक गायक, गीतकार, वॉयस-ओवर आर्टिस्ट, कलाकार और अभिनेता के रूप में उनके काम के लिए जाना जाता है। दूसरी ओर आशना श्रॉफ एक मशहूर भारतीय फैशन और ब्यूटी ब्लॉगर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें