Big Boss OTT 3 : बिग बॉस ओटीटी 3 में रैपर नेजी ने हाउसमेट कृतिका मलिक को अनएक्सपेक्टेड नॉमिनेशन टास्क में नॉमिनेट किया, जिसके बाद कृतिका ने नेजी पर जमकर भड़ास निकाली। वहीं चैनल ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो में कैप्शन दिया है, “अनएक्सपेक्टेड नामांकन? नेजी ने क्यों किया कृतिका को नॉमिनेट?”
कृतिका और नेजी की लड़ाई में भड़के अरमान
दरअसल, प्रोमो की शुरुआत में कृतिका रैपर नेजी को बेवकूफ कहती नजर आती हैं। कृतिका ने कहा, “11 लोगों के बीच में जो सबसे बेवकूफ आदमी है, वो नेजी है। इसके बाद नेजी के कहा, सॉरी कृतिका जी मुझे उस समय जो लगा मैंने कर दिया।”
नेजी की इस बात पर कृतिका ने जवाब देते हुए कहा, “यहां मैं नेजी भाई का इतना ध्यान रखती हूं, यहां किसी लड़के का नहीं रखा।” साथ ही कृतिका ने आगे कहा कि, आज के बाद बोलना मत की कॉफी या चाय दे दो। इस पर नेजी कहते नजर आते है कि, आपने इस वजह से कनेक्शन बनाया था?
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 : घर से बेघर हुईं चंद्रिका दीक्षित, जानें क्यों अनिल कपूर ने लगाई फटकार
इस बीच कृतिका के पति अरमान मलिक इस लड़ाई में कूद पड़ते हैं। अरमान ने कहा कि, पूरा घर जानता है कि कितना काम करने वाला है तू, अपने में बदलाव ला, तू किसी के लिए कुछ नहीं करता। अपनी दोस्त सना मकबूल से बात करते हुए नेजी ने कहा कि वह कुछ अलग करना चाहते हैं। नेजी ने कहा, “कुछ अनप्रिडिक्टेबल करना था मुझे। मजा आना चाहिए… गेम होना चाहिए, यहां चाय पीने नहीं आए हैं।