मुंबईः बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह फिल्म ‘पगलेट’ के संगीतकार बनने की राह पर चल पड़े हैं। फिल्म ‘पगलेट’ में सान्या मल्होत्रा मुख्य किरदार में हैं। संगीतकार बनने पर अरिजीत ने कहा कि मेरे दिल के करीबी एक प्रोजेक्ट के साथ एक म्यूजिक कंपोजर के तौर पर अपना डेब्यू कर लिया है। मैं खुद को सम्मानित महसूस करता हूं कि मुझे दुनिया के सामने अपनी संगीत को परोसने का मौका मिला है।
संध्या (सान्या मल्होत्रा) के आत्मविश्वास और जीत की प्रेरणादायक कहानी मेरे संगीतमय सफर से काफी मिलती-जुलती है और मैं ‘पगलेट’ जैसी एक स्पेशल फिल्म के साथ जुड़कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। फिल्म ‘पगलेट’ संध्या की कहानी है, जो खुद की पहचान और जिंदगी के मकसद को तलाशने के लिए वह आत्म खोज के अपने सफर पर निकलती है। इस राह पर चलने के दौरान उसे अपने परिवार के लोगों से भी संघर्ष का सामना करना पड़ता है।
यह भी पढ़ेंःइस दिन ओप्पो लॉन्च कर सकता है अपना पहला फोल्डेबल फोन,…
उमेश बिष्ट द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में सयानी गुप्ता, श्रुति शर्मा, आशुतोष राणा, रघुबीर यादव, शीबा चड्ढा, मेघना मलिक और राजेश तैलंग जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म ‘पगलेट’ को शोभा कपूर, एकता कपूर, गुनीत मोंगा और अचिन जैन ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।