इटावाः भारतीय जनता पार्टी( भाजपा) महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष आकांक्षा गुप्ता के घर में दो महिलाओं समेत सात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है ।
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में देर शाम दो महिलाओं समेत सात अज्ञात बदमाशों ने थाना कोतवाली क्षेत्र के रामलीला रोड स्थित भाजपा नेत्री आकांक्षा गुप्ता के घर में घुसकर उनके सामान में तोड़फोड़ की। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी व थाना कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ज्योति गुप्ता के पति कुलदीप गुप्ता ने आरोप लगाया है कि महिला नेता आकांक्षा गुप्ता को बीजेपी नेताओं ने ही पीटा है। उन्होंने कहा कि महिला नेता ने अपनी पत्नी ज्योति गुप्ता के लिए मतदाताओं के बीच वोट मांगने का काम किया था, जिसके चलते भाजपा नेताओं ने उनके घर में घुसकर मारपीट की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के रामलीला रोड स्थित महिला नेता आकांक्षा गुप्ता के घर में कुछ अज्ञात लोग घुस गये, जिसके बाद बदमाशों ने महिला नेता के साथ मारपीट कर लूटपाट की। आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित शिकायत दी गई कि पुलिस की जांच में मारपीट की घटना सही पाए जाने पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत सात अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः-Apple ने आर्केड सर्विस पर 20 नए गेम लॉन्च किए, देखें डिटेल्स
पीड़ित महिला नेता आकांक्षा गुप्ता ने बताया कि 2 दिन पूर्व दो महिलाओं समेत सात अज्ञात बदमाशों ने मारपीट कर उसके घर में तोड़फोड़ की थी और संबंधित थाने को सूचना दी थी। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)