Thursday, March 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारBihar Robbery: आरा में दिनदहाड़े तनिष्क शोरूम से 25 करोड़ की लूट,...

Bihar Robbery: आरा में दिनदहाड़े तनिष्क शोरूम से 25 करोड़ की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात

Bihar Robbery Case: बिहार के आरा शहर में तनिष्क शोरूम में सोमवार दिनदहाड़े अपराधियों ने डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। शहर के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में 8-10 की संख्या में आए बदमाशों ने 30 मिनट तक तांडव मचाया और शोरूम में मौजूद कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की। इस दौरान करीब 25 करोड़ रुपये के गहनों की लूट कर अपराधी फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शोरूम को सील कर दिया है।

Bihar Robbery: पुलिस ने बदमाशों का किया एनकाउंडर

बजाया जा रहा है कि पुलिस मुठभेड़ के बाद आरा-छपरा मुख्य मार्ग पर दो अपराधियों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा लिया गया है। दोनों सारण जिले के बताए जा रहे हैं। दोनों को गोली लगी है। जिसमें दो अपराधी घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और अपराधियों के बीच फायरिंग भी हुई। बताया जा रहा है कि आभूषण को तीन बैग में भरकर ले जाया जा रहा था, जिसमें से दो बैग बरामद कर लिए गए हैं।

CCTV कैमरों में कैद हुई वारदात

तनिष्क शोरूम के स्टोर मैनेजर मृत्युंजय कुमार ने मीडिया को बताया कि अपराधी हथियार के बल पर शोरूम में घुसे और चंद मिनटों में सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। इसकी कीमत करीब 25 करोड़ रुपये है। जबकि जबकि कैश का आंकलन किया जा रहा है। शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके स्थित शोरूम में 8-10 की संख्या में आए बदमाशों ने 30 मिनट तक तांडव मचाया। बदमाशों ने एक सुरक्षा गार्ड की भी पिटाई की गई। गार्ड की बंदूक छीनकर अपराधी फरार हो गए। लूट की यह वारदात शोरूम में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शोरूम को सील कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः- Haridwar News : घर में हुए विस्फोट से भरभरा कर गिरी दीवार , एक युवक की हालत गंभीर

सुबह करीब 10.30 बजे हुई वारदात

शोरूम मैनेजर के मुताबिक घटना सुबह 10:30 बजे की है। 8 से 10 अपराधी आए और शोरूम के सामने अपनी कार खड़ी कर दी। उन्होंने बताया कि शोरूम के नियमानुसार एक समय में 4 से अधिक ग्राहक अंदर नहीं जा सकते, इसलिए पहले दो लोग अंदर गए, जैसे ही छठा अपराधी अंदर आया उसने मैनेजर पर पिस्तौल तान दी। इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया।

Bihar Robbery: जांच में जुटी पुलिस

लूट की घटना के बाद भोजपुर एसपी समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसपी श्री राज ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। लेकिन शोरूम से महज 600 मीटर की दूरी पर स्थित नगर थाने की पुलिस लूट की घटना के दौरान घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें