Ranchi: खुशखबरी! मनरेगा में संविदा पर होंगी नियुक्तियां, आदेश जारी

30

 

jharkhand-government

रांची: राज्य में मनरेगा के तहत जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर पर रिक्त पदों पर बहाली का रास्ता साफ हो गया है। कार्मिक विभाग ने 6 जुलाई 2023 को ही इससे संबंधित पत्र जारी कर दिया है। इसके साथ ही कार्मिक विभाग ने 9 नवंबर 2021 को एक पत्र जारी किया था, जिसके तहत मनरेगा में जिला स्तर पर सभी नियुक्तियों को अपरिहार्य कारणों से रद्द करने और रिक्त पदों पर किसी भी नियुक्ति की कार्रवाई ब्लॉक और पंचायत से करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। अगले आदेश तक इसे शुरू नहीं करने का निर्देश दिया गया।

कार्मिक विभाग के इस आदेश से राज्य में मनरेगा और जेएसएलपीएस समेत अन्य विभागों में संविदा पर नियुक्ति प्रक्रिया रुक गयी, कई विज्ञापन रद्द कर दिये गये। अब कार्मिक विभाग ने 6 जुलाई को फिर से ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों को पत्र लिखा है और इसके माध्यम से बताया है कि उनके कार्यालय के माध्यम से 9 नवंबर 2021 को पारित आदेश के अनुसार पूर्व के निर्देशों को लागू किया जाएगा। ऐसी स्थिति में उक्त विभागीय पत्र को रद्द कर नियमानुसार नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।

ये भी पढ़ें..Vande Bharat: अब रांची से हावड़ा दौड़ेगी वंदे भारत, किराया भी कम, जानें रूट

कार्मिक विभाग से छह जुलाई को प्राप्त पत्र के आलोक में मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखा है और राज्य में रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये हैं। मनरेगा आयुक्त ने सभी जिलों को तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रिक्त पदों पर नियुक्ति करने का निर्देश दिया है। इससे सिर्फ मनरेगा में 1500 से अधिक रिक्त पदों पर बहाली का रास्ता साफ हो जायेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)