हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Himachal Pradesh Technical University) ने आगामी शैक्षणिक सत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश लेने के लिए काउंसलिंग (counseling) प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी है। तकनीकी विश्वविद्यालयों एवं संबंधित निजी एवं शासकीय शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग (counseling) प्रक्रिया लागू की जायेगी। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं।
तकनीकी विवि (Himachal Pradesh Technical University) के डीन एकेडमिक प्रो. जयदेव ने बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश के लिए होने वाली काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि योग्य उम्मीदवार बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री), बीटेक (डायरेक्ट एंट्री), बीएससी एचएमसीटी और बीएचएमसीटी, बीबीए, बीसीए की काउंसिलिंग के लिए 25 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें..Chamba Manohar Lal: हत्याकांड के विरोध में भाजपा ने खोला मोर्चा, प्रदेशव्यापी प्रदर्शन कल
MBA, MCA के लिए 20 जुलाई तक करें आवेदन
वहीं, इसके अलावा एमएससी भौतिकी, एमएससी पर्यावरण विज्ञान विभाग, पीजी डिप्लोमा योग के लिए 15 जुलाई तक, बी आर्क, बी फार्मेसी (लेटरल एंट्री) बीटेक (लेटरल एंट्री), एमटेक, एम फार्मेसी, एमबीए, एमसीए, एमबीए पर्यटन की काउंसलिंग (counseling) के लिए 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही कैटेगरी वाइज काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी काउंसलिंग और प्रवेश के लिए पात्रता संबंधी विवरण तकनीकी विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Technical University) की वेबसाइट पर देख सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)