विशेष

Samagra id : सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए Samagra Portal से ऐसे करें आवेदन

Application for Samagra ID
Samagra Portal : जिस तरह केंद्र सरकार ने आधार कार्ड से आम जनता की हर आईडी को जोड़ दिया है। उसी से सभी की पहचान पत्र, बैंक अकाउंट, सिम कार्ड, पैन कार्ड आदि बनाए जा रहे हैं, इसी तरह मध्य प्रदेश सरकार ने समग्र आईडी की शुरूआत की है। इस आईडी से मध्य प्रदेश के लोगों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहीं सारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। समग्र आईडी बनवाने के लिए राज्य सरकार ने बहुत आसान सी प्रक्रिया दी है ताकि आम लोगों को इस बनवाने में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
 
उदाहरण के तौर पर आप इस तरह समझ सकते हैं कि मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में लाडली बहन योजना की शुरुआत की है जिसमें महिलाओं को हर माह 1000 रुपए सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। महिलाओं के समाज में उत्थान के लिए इस योजना की सराहना भी हो रही है। लाडली बहना योजना के लिए महिलाएं 25 मार्च 2023 से आवेदन कर सकती हैं। लेकिन फॉर्म जमा करने से पहले राज्य की सभी महिलाओं को समग्र आईडी केवाईसी करना होगा। इसके बाद ही लाडली बहना योजना में फॉर्म सरकार द्वारा स्वीकृत किया जाएगा। समग्र आईडी के लिए बहुत ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं इसके लिए कुछ आसान से स्टेप आपको बताने जा रहे हैं इनके जरिए आप आसानी से समग्र आईडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन आवेदन से पहले आप इसके बारे सब अच्छे से जान लीजिए।

समग्र पोर्टल का उद्देश्य | Purpose of Samagra Portal

समग्र आईडी मध्यप्रदेश में योजनाओं का लाभ लेने, प्रमाण पत्र बनाने व नौकरी सम्बन्धित फॉर्म भरने में काम आती है। Samagra ID Portal से मध्य प्रदेश के निवासी आसानी से घर बैठे आईडी के लिए आवदेन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी भी सरकारी कार्यालय या किसी संस्थान में चक्कर लगाने जरूरत नहीं है। इसका उदाहण आप यूपी सरकार से भी समझ सकते हैं । उत्तर प्रदेश सरकार ने भी समग्र आईडी की तरह राज्य में ‘यूपी फैमिली आईडी’ की शुरुआत की है।

समग्र आईडी के लाभ

समग्र आईडी केवल एक ही जगह तक ही सीमित नहीं है इसके माध्यम से राज्य में हर जगह किया जाता है, किसी भी सरकारी योजना का फॉर्म भरते समय इसकी जरूरत पड़ती है, अगर आपके समग्र आईडी है तो अन्य रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती। नागरिकों को सिर्फ अपने 9 अंको की आईडी देनी होगी इसके बाद उनकी डिटेल्स जिस तरह आधार कार्ड की डिटेल खुलती है उसी तरह खुलकर सामना आ जाती है। इससे साफ समझा जा सकता है की यह एक प्रकार का पहचान पत्र की तरह ही काम करता है।

कहां-कहां पड़ती है जरूरत ?

समग्र आईडी की आवश्यकता राज्य में कई प्रकार के प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए पड़ती है। जैसे गवर्मेंट जॉब के लिए फॉर्म भरने के लिए समग्र आईडी की जरूरत पड़ेगी, सरकार द्वारा निकाली गई स्कीम का फायदा लेने के लिए समग्र आईडी दिखानी पड़ेगी। आम भाषा में कहें तो सरकार द्वारा चलाई गई सभी योजनाओं का लाभ समग्र आईडी के द्वारा ही लिया जा सकता है।

समग्र आईडी के लिए पड़ेगी इन दस्तावेजों की जरूरत

Samagra ID बनवाने के लिए आवेदक के पास इन दस्तावेजों का होना जरूरी है। जैसे » 10th की मार्कशीट » आधार कार्ड » मतदाता पहचान पत्र » राशन कार्ड » पैन कार्ड » ड्राइविंग लाइसेंस, आदि की जरूरत पड़ेगी।

ऑनलाइन आवेदन करने की ये है प्रक्रिया

मध्य प्रदेश सरकार से कोई भी व्यक्ति समग्र आईडी जारी करवा सकता है। इसके जारी करवाने के दो तरीके हैं। इसमें पहला है ऑनलाइन समग्र पोर्टल और दूसरा तरी का है ऑफलाइन एक सरकारी कार्यालय में जाकर, आप समग्र आईडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट Samagra.gov.in पर जाएं होमपेज पर आपको Samagra नागरिक सेवाओं का ऑप्शन मिलेगा, इसके तहत आपको परिवार के रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा, इस विकल्प पर क्लिक करें, और हां अगर आपके परिवार का ID Card पहले से बना हुआ है और आप उसमें किसी सदस्य को जोड़ना चाहते हैं तो ऐसी में आप मेंबर रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के बाद परिवार समग्र आईडी पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा, नए परिवार के पंजीकरण को वैरिफाई करने के लिए अनुरोध ओटीपी पर क्लिक करें। आधार के अनुसार सभी आवश्यक जानकारी एक-एक करके भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें। सभी विवरण भरने के बाद कैप्चा दर्ज करें और आवेदन जमा करें। एक बार आपका फॉर्म स्वीकृत हो जाने के बाद आप इसे samagra portal से डाउनलोड कर सकते हैं। आप चाहें तो अपनी समग्र आईडी में परिवार के किसी सदस्य को भी जोड़ सकते हैं, इस तरह आप आवेदन को सफलतापूर्वक जमा कर सकते हैं।

कैसे करें डाउनलोड ?

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपनी ID की Tracking भी कर सकते हैं। आवेदन अधिकारियों द्वारा जब स्वीकार कर लिया जाता है तो आप इसे आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही SPR Samagra Portal -spr.samagra.gov.in login करके राज्य जनसंख्या प्रबंधन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी ले सकते हैं।

Samagra id को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

samagra ID नंबर कितने अंक के होते है ?

परिवार samagra ID 8 अंको का होता है और सदस्य समग्र आईडी 9 अंको का होता है इस अंक को आप अपने मोबाइल में सेव करके जरूर रखिए। क्योंकि इसकी जरूरत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी गई सभी योजनाओं का लाभ लेने में आता है।

समग्र आईडी केवाईसी कैसे करे ?

राज्य सरकार का आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in को ओपन करना है फिर e-KYC करे के ऑप्शन को सेलेक्ट करके मोबाइल से समग्र आईडी का केवाईसी कर सकते है।

मोबाइन नंबर से चेक सकते हैं आईडी

आप अपने मोबाइन से भी समग्र आई की डिटेल चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर से समग्र आईडी मध्यप्रदेश सरकार की वेबसाइट samagra.gov.in को ओपन करना होगा इसके बाद समग्र आईडी जाने के सेक्शन में मोबाइल नंबर से का विकल्प होगा जिसे चुनना होगा, इसके बा मोबाइल नंबर , जन्म दिनाँक एवं नाम के पहले दो भरने होंगे, फिर चित्र में दिखाए गए कैप्चा कोड भरकर देखें के ऑप्शन को चुनने पर पर समग्र आईडी की पूरी डिटेल खुल जायेगी तरह आप मोबाइल नंबर से समग्र आईडी आसानी से चेक कर सकते हैं। निष्कर्ष- हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई Samagra ID बनवाने और डाउनलोड तथा Samagra ID Search करने की जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मध्यप्रदेश के सभी नागरिक के लिए महत्वपूर्ण है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)