Tuesday, January 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमुक्त विवि में प्रवेश को छात्रों को मिला एक और अवसर, आवेदन...

मुक्त विवि में प्रवेश को छात्रों को मिला एक और अवसर, आवेदन की तिथि बढ़ी

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सत्र जुलाई 2022-23 के लिए प्रवेश की तिथि 14 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है। यह निर्णय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.सीमा सिंह ने लिया। कुलपति के इस निर्णय से प्रदेश के सुदूरवर्ती छात्र लाभान्वित होंगे। मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि मुक्त विवि में इस समय ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रदेश के सभी 12 क्षेत्रीय केंद्रों से सम्बद्ध लगभग 1300 अध्ययन केंद्रों पर संचालित की जा रही है।

कुलपति के इस निर्णय से प्रवेश के इच्छुक ऐसे छात्रों को भी लाभ मिलेगा, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करा लिया है और प्रवेश शुल्क अभी तक जमा नहीं कर पाए हैं। यह प्रवेशार्थियों के लिए अंतिम मौका होगा। प्रवेश के इच्छुक छात्र समस्त कार्यक्रमों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में 14 नवम्बर तक ऑनलाइन शुल्क जमा करते हुए प्रवेश ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें..मेनका गम्भीर की गिरफ्तारी रोकने वाली याचिका के खिलाफ खंडपीठ पहुंची…

शिक्षा विद्या शाखा के निदेशक प्रो.पी के स्टालिन ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर शिक्षा विद्या शाखा के तत्वावधान में 11 नवम्बर को 11.30 बजे लोकमान्य तिलक शास्त्रार्थ सभागार में इविवि के पूर्व कुलपति प्रो पी.के साहू का विशिष्ट व्याख्यान आयोजित किया गया है। जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. सीमा सिंह करेंगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें