प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

अपाॅइंटमेंट के दिन ही आवेदकों को देना होगा टेस्ट वरना दोबारा करना पड़ेगा आवेदन

लखनऊः राजधानी लखनऊ में ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनवाने के लिए आवेदकों को अब अपने अपाॅइंटमेंट (तय समय) के दिन ही आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय जाना होगा। परिवहन विभाग ने ड्राइविंग टेस्ट के लिए एक दिन की दी जाने वाली छूट को समाप्त कर दिया है। अपर परिवहन आयुक्त (आईटी सेल) देवेंद्र त्रिपाठी ने गुरुवार को बताया कि अब आवेदकों को अपाॅइंटमेंट के दिन कागज की जांच कराने के साथ ही ड्राइविंग टेस्ट भी देना होगा। परिवहन विभाग इसके लिए अपने सॉफ्टवेयर में बदलाव करने जा रहा है ताकि ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों के तय समय पर नहीं आने पर अनुपस्थित दिखाया जा सके।

उन्होंने बताया कि अपाॅइंटमेंट के दिन आरटीओ और एआरटीओ में नहीं पहुंचने वाले आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दोबारा ऑनलाइन आवेदन करना होगा। फिलहाल ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आवेदकों को आरटीओ और एआरटीओ में टेस्ट देना पड़ता है। अब तक यदि आवेदक तय तिथि व समय पर ड्राइविंग टेस्ट के लिए आरटीओ नहीं पहुंच पाते थे तो उनको अगले दिन आने की सुविधा मिलती थी। इससे आवेदकों को अगले दिन ड्राइविंग टेस्ट देकर सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होती थी। परिवहन विभाग ने अब दलालों पर अंकुश लगाने के लिए इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। दलाल आरटीओ के कर्मचारियों की मिलीभगत से डीएल आवेदकों का कार्य अगले दिन कराने का झांसा देते थे।

यह भी पढ़ें-हरियाणा पुलिस के 4 अधिकारियों को मिलेगा केंद्रीय गृह मंत्री पदक

लखनऊ में डीएल बनवाने के लिए कम हुई भीड़
राजधानी लखनऊ के आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए जहां हर वक्त मारामारी का आलम रहता था, वहां अब बहुत कम लोग आ रहे हैं। पहले जहां लगभग 180 डीएल बनाए जाते थे अब 40 से 50 डीएल ही बनाए जा रहे हैं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर लखनऊ में नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। अब जो आवेदक टाइम स्लॉट में दी गई तारीख व समय पर पहुंच कर डीएल बनवाने की औपचारिकताओं को पूरी नहीं कराएंगे उनके आवेदन को खारिज कर दिया जाएगा। फिलहाल लखनऊ में डीएल बनवाने वालों की भीड़ कम हो गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)