Monday, January 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeटेकiPhone 16 सीरीज को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, iPhone 16 Pro Max...

iPhone 16 सीरीज को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, iPhone 16 Pro Max की सबसे ज्यादा मांग

 iPhone 16 Pro Max , नई दिल्ली: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में प्रीमियम फोन की बढ़ती मांग का सीधा फायदा iPhone 16 सीरीज को मिल रहा है। Apple iPhone 16 सीरीज को भारत में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। बाजार में iPhone 16 Pro और Pro Max मॉडल की मांग सबसे ज्यादा देखी जा रही है। इसे खरीदने के लिए ऐपल स्टोर्स पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है।

इतना नहीं ऑनलाइन भी इस फोन को खरीदने के लिए लोग बैचेन दिखे। इस फोन को खरीदने के लिए क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट (Blinkit) और बिग बास्केट (BigBasket) पर भी होड़ मची हुई है। काफी जगह तो ये फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गए।

iPhone 16 Pro Max की सबसे ज्यादा मांग

ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, iPhone 16 की Pro और Pro Max सीरीज की देश में पिछली अन्य सीरीज के मुकाबले ज्यादा मांग देखने को मिल रही है। इसकी वजह आकर्षक फाइनेंसिंग ऑफर और लोगों में नए और एडवांस iPhone का बढ़ता चलन है। iPhone 16 सीरीज के सबसे ज्यादा मॉडल Pro और Pro Max की मांग टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी बढ़ रही है।

iPhone 16 Pro Max की खासियत

दरअसल नई iPhone 16 सीरीज में बड़ी डिस्प्ले, इनोवेटिव प्रो कैमरा फीचर्स, गेमिंग के लिए अच्छे ग्राफिक्स और A18 प्रो चिप दी गई है। 6.9 इंच स्क्रीन वाले iPhone 16 Pro Max मॉडल में कैमरा कंट्रोल दिया गया है, जिसकी वजह से इसे तेजी से अनलॉक किया जा सकता है।

इसमें क्वाड-पिक्सल सेंसर वाला नया 48 मेगापिक्सल का फ्यूजन कैमरा दिया गया है जो 4K120 fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। नई iPhone सीरीज में सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है। इसमें ऑलवेज-ऑन और प्रमोशन जैसी तकनीकें भी दी गई हैं। इंडस्ट्री लीडिंग ड्यूरेबिलिटी, लाइटवेट टाइटेनियम डिजाइन इस डिवाइस के साथ उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ेंः- Made in India iPhone-16 को पसंद कर रहे लोग, टूट सकते हैं पिछले रिकॉर्ड

किसी भी पीढ़ी की तुलना में अधिक सक्षम और तेज

Apple द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नया A18 Pro चिप यूजर्स को iPhone में अब तक का सबसे बेहतरीन अनुभव देता है। इसका नया 16-कोर नेचुरल इंजन पहले की किसी भी पीढ़ी की तुलना में अधिक सक्षम और तेज है। यह Apple इंटेलिजेंस के लिए शानदार क्षमता प्रदान करता है।

नए iPhone सीरीज में कुल सिस्टम मेमोरी बैंडविड्थ में 17 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जो इसे अब तक का सबसे तेज iPhone बनाता है और राइटिंग टूल्स और इमेज प्लेग्राउंड आदि का उपयोग करते समय तेज अनुभव प्रदान करता है और यह यूजर्स को शानदार ग्राफिक्स प्रदान करने में भी मदद करता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें