बीजापुर: जिले के थाना मिरतुर क्षेत्रान्तर्गत सीएएफ कैंप एटेपाल और तिमेनार के बीच टेकरी में नक्सलियों के प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 19वीं वाहिनी डी कंपनी तिमेनार के एपीसी (असिस्टेंट प्लाटून कमांडेंट) विजय यादव शहीद हो गए।
जानकारी के मुताबिक सड़क निर्माण कार्य में लोगों की सुरक्षा लिए कैंप तिमेनार से सोमवार सुबह सुरक्षाकर्मियों का एक दल रवाना हुआ था। एटेपाल कैंप से महज एक किमी दूरी पर सड़क से लगी टेकरी में नक्सलियों के प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 19वीं वाहिनी डी कंपनी तिमेनार के एपीसी (असिस्टेंट प्लाटून कमांडेंट) विजय यादव की मौत हो गई। शहीद जवान उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के राजपुर गांव के निवासी है। बीजापुर पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शहीद जवान को भैरमगढ़ थाने में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें..अडानी मुद्दे पर एकजुट हुआ विपक्ष… काले कपड़े पहनकर गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक सांसदों का पैदल मार्च
मुख्यमंत्री ने दुःख जताया –
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में प्रेशर आईईडी की चपेट में आने पर छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव की शहादत पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने इस घटना को दुःखद बताते हुए नक्सलियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की है। छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स की एक टीम सोमवार सुबह मिरतुर थाना क्षेत्र में एरिया डामिनेशन के लिए निकली थी, इस दौरान यह हादसा हुआ। मुख्यमंत्री ने शहीद यादव के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)