पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने अनवर उल हक, राष्ट्रपति अल्वी ने दी मंजूरी

7

anwar-ul-haq

इस्लामाबादः पाकिस्तान में आम चुनाव की ओर एक कदम आगे बढ़ते हुए कार्यवाहक प्रधानमंत्री का नाम तय हो गया है। बलूचिस्तान नेता अनवर उल हक काकर को पाकिस्तान का कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया है। निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज की सिफारिश पर राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने काकर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

पाकिस्तान में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच इस साल के अंत में आम चुनाव होने हैं। आम चुनाव तक देश की कमान कार्यवाहक प्रधानमंत्री के हाथ में रहती है। इसके लिए निवर्तमान प्रधानमंत्री और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता मिलकर नाम का चयन करते हैं और राष्ट्रपति को भेजते हैं। शनिवार को निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज ने बलूचिस्तान से आने वाले सीनेटर अनवर उल हक को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त करने के लिए राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी को सिफारिश भेजी।

ये भी पढ़ें..अगले माह भारत आयेंगे ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री, जी-20 शिखर सम्मेलन में होंगे…

इसी आधार पर राष्ट्रपति ने अनवर उल हक काकर को पाकिस्तान का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया। यह जानकारी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई है। अनवर उल हक काकर बलूचिस्तान अवामी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। अनवर उल हक काकर ने ट्वीट कर पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के तौर पर देश की सेवा करने का मौका देने के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने लिखा है कि वह पाकिस्तान के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)