पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर जाने के बजाय अस्पताल में भर्ती हुए अणुव्रत मंडल

0
46

कोलकाता: बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में पूछताछ के लिए बुलाने पर भी बीरभूम जिले से तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अणुव्रत मंडल सीबीआई दफ्तर नहीं पहुंचे बल्कि वह सीबीआई दफ्तर के बजाय अस्पताल पहुंचकर भर्ती हो गए हैं।

अणुव्रत मंडल को सीबीआई ने बुधवार को पूछताछ के लिए निजाम पैलेस स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में सुबह 11 बजे बुलाया था। मंडल मंगलवार शाम को ही कोलकाता पहुंच भी गए थे जिससे उम्मीद बंधी थी कि वह सीबीआई दफ्तर जाएंगे। इस बीच हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक संबंधी उनकी याचिका भी खारिज कर दी। बुधवार को मंडल घर से निकले लेकिन वे एसएसकेएम अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि उनकी सेहत बिगड़ गई है और अस्पताल के वूड बर्न वार्ड में उन्हें भर्ती किया गया है। उनके इलाज के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन भी अस्पताल की ओर से किया गया है।

यह भी पढ़ेंः- दो पड़ोसियों के बीच विवाद को लेकर बम विस्फोट, एक की…

उधर, सीबीआई दफ्तर में जांच अधिकारी अणुव्रत मंडल का इंतजार कर रहे हैं। उनकी ओर से अथवा उनके अधिवक्ता ने उनकी उपस्थिति अथवा अनुपस्थिति के बारे में अभी तक सीबीआई को कुछ भी नहीं बताया है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश से सटे सीमाई जिलों में बड़े पैमाने पर मवेशी तस्करी मामले में मंडल से पूछताछ होनी है। इस संबंध में सीबीआई और ईडी की टीम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से पहले ही पूछताछ कर चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)