मुंबईः अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और उनके पति विराट कोहली का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अनुष्का के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। अनुष्का सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।
इस वीडियो में अनुष्का विराट को उठाती हुई नजर आ रही हैं। जिसे देखकर विराट स्वयं आश्चर्यचकित हो जाते हैं और उन्हें फिर से लिफ्ट करने को कहते हैं। जिस पर वह दोबारा विराट को लिफ्ट करती हैं। वीडियो को देखने से यह लग रहा है कि यह किसी एड की शूटिंग का है।
यह भी पढ़ेंःकंगना के माता-पिता ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज, अभिनेत्री बोलीं-अब…
वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है ‘क्या ये मैंने किया था? गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा हाल ही में मां बनी हैं और उन्होंने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा है। अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी अनुष्का सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहीं।