कोहली की ‘विराट’ पारी पर अनुष्का ने लुटाया प्यार, वायरल हो रहा लेटेस्ट पोस्ट

0
36
virat-kohali
virat-kohali

मुंबईः भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने बीती रात अफगनिस्तान के खिलाफ महज 61 गेंदों में 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन की पारी खेली। यह कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का 71वां शतक है। विराट कोहली की शानदार पारी के लिए उनके प्रशंसक सोशल मीडिया के जरिये उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी विराट कोहली की इस उपलब्धि पर जमकर प्यार बरसाया है।

अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें विराट कोहली नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुष्का शर्मा ने लिखा-हमेशा आपके साथ हूं। अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट पर विराट कोहली ने दिल वाली इमोजी बना कर प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया पर अनुष्का का यह पोस्ट वायरल हो रहा है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे फेमस कपल्स में से एक हैं।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: डालटनगंज के शोरूम में बड़ा अग्निकांड, वृद्धा की मौत, 300…

विरुष्का के नाम से मशहूर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की मुलाकात साल 2013 में एक शैम्पू के विज्ञापन के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे और 11 दिसंबर 2017 को इटली में दोनों ने परिवार की मौजूदगी के बीच शादी की थी। 11 जनवरी, 2021 को दोनों एक प्यारी सी बेटी वामिका के माता-पिता बने।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…