मुंबईः फिल्म अभिनेत्री व प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें व वीडियोज फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। शनिवार को भी अनुष्का ने अपना एक थ्रोबैक वीडियो फैंस के साथ साझा किया है। इस वीडियो में अनुष्का अपने फार्म हाउस के गार्डन से टमाटर तोड़ कर लाती हैं और फिर उसका जैम बनाती हैं।
वीडियो के अंत में वह अपने करीबियों के साथ घर पर बने इस जैम को ब्रेड पर लगाकर खाती हैं। वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा-2020 लॉकडाउन थ्रोबैक जब मैंने ढेर सारे फूड ब्लॉग्स देखे थे, ये जैम बनाने का वीडियो शूट करने का निर्णय लिया और सोचा कि 2021 तक कोरोना वायरस चला जाएगा। अनुष्का के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें..अब हवाई जहाज की तरह ट्रेन में भी होगा ‘ब्लैक-बॉक्स’ का इस्तेमाल, जानिए क्यों किया जा रहा ऐसा
अनुष्का शर्मा ने साल 2008 में आई फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से बॉलीवुड में कदम रखा था। अनुष्का शर्मा जल्द ही बतौर निर्माता फिल्म किला लेकर आ रही हैं और बतौर अभिनेत्री वह जल्द ही स्पोर्ट्स पर आधारित फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)