Monday, January 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशकेंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 61 स्कूलों में जल संग्रहण संयंत्रों का...

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 61 स्कूलों में जल संग्रहण संयंत्रों का किया शुभारंभ

हमीरपुर: केंद्रीय सूचना प्रसारण युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने मंगलवार को जिला के 61 स्कूलों में वर्षा जल संग्रहण संयंत्रों का शुभारंभ किया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के परिसर में शुभारंभ के साथ-साथ जिला के 60 अन्य स्कूलों का भी वर्चुअल माध्यम से वर्षा जल संग्रहण संयंत्रों का उदघाटन किया। इन संयंत्रों का निर्माण आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व योजना के तहत किया गया है।

ये भी पढ़ें..पंजाब को 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची झारखंड हाॅकी

इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यार्थी बहुत जागरूक होते हैं। समाज में बदलाव के लिए बच्चे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण करने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बच्चे स्वच्छता के प्रति जागरूक हो चुके हैं। वे किसी भी वस्तु को खुले में नहीं फैंकते। सबसे बड़ा बदलाव बच्चों में ही आया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक महिला के शिक्षित होने पर उसका लाभ पूरे परिवार को मिलता है, उसी प्रकार बच्चे भी अपना हर अनुभव घर में शेयर करते हैं इससे जागरूकता बढ़ती है।

इस अवसर पर आईसीआईसीआई फाउंडेशन का धन्यवाद करते हुए अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि वर्षा जल संग्रहण एवं जल संरक्षण के लिए फाउंडेशन ने बहुत ही सराहनीय प्रयास किया है। इससे न केवल वर्षा के जल को संग्रहित किया जाएगा, बल्कि इसे ट्रीट करके उपयोग में भी लाया जा सकेगा। अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य पर देश के सभी जिलों में 75-75 अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने आईसीआईसीआई फाउंडेशन से आग्रह कि वह जिला हमीपुर के कम से कम 75 स्कूलों में वर्षा जल संग्रहण संयंत्र स्थापित करने की दिशा में कार्य करें। अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी इस बार बरसात के सीजन में कम से कम एक-एक पौधा अवश्य लगाएं तथा उसकी देखभाल का जिम्मा भी उठाएं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें