Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीअनुराग ठाकुर ने पहलवानों को दिया आश्वासन, बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई पर...

अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को दिया आश्वासन, बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई पर कही ये बात

 

नई दिल्ली: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवान बजरंग पूर्णिया और साक्षी मलिक से मुलाकात की। बैठक के बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि दिल्ली पुलिस बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक जांच पूरी कर लेगी। इसके अलावा कुश्ती महासंघ का चुनाव भी 30 जून से पहले कराया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से करीब 6 घंटे तक मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। मुलाकात के बाद बजरंग पूनिया ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें लिखित आश्वासन मिला है कि बृजभूषण के खिलाफ जांच 15 जून तक पूरी कर ली जाएगी। 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह वापस लिया जाएगा।

खेल मंत्री ने कल रात ओलंपियनों से मिलने की पेशकश की थी, जिसके बाद आज बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक उनसे मिलने पहुंचे। इससे पहले ये कुश्ती खिलाड़ी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले थे। जिसके बाद घटनाक्रम तेजी से आगे बढ़ रहा है। ये खिलाड़ी पहले तो अपने काम पर लौटे और सड़क पर आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर दिया, वहीं दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच भी तेज कर दी।

यह भी पढ़ेंः-इमरान खान और पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ एक और मामला हुआ दर्ज

आंदोलनकारी पहलवानों की ओर से कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री के समक्ष पांच मांगें रखी गई थीं। इनमें से प्रमुख यह है कि जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं और किसी महिला को कुश्ती महासंघ का अध्यक्ष बनाया जाए। बृजभूषण शरण सिंह और उनके परिवार को कुश्ती संघ के चुनाव से दूर रखा जाए। दिल्ली पुलिस को पहलवानों के प्रदर्शन से जुड़ी एफआईआर वापस लेनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग दोहराई है। केंद्रीय मंत्री ने इनमें से तीन मांगों पर स्पष्ट किया कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जांच 15 जून तक पूरी कर ली जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें