अनूपपुर: जिले में सोमवार को तीन अलग- अलग घटनाओं में तीन लोगों की मृत्यु हो गई। जिसमें दो अनूपपुर कोतवाली एवं एक राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र की हैं। अनूपपुर में दोनों ही घटनाएं अमरकंटक रोड जेल भवन के पास हुई, जिसमे रेत ले जा रहा ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से 30 वर्षीय युवक की जिला चिकित्सालय पहुंचने पर मौत हो गई। वही दो पहिया वाहन के गाय से टकराने से एक महिला की मौत हो गई। तीसरी घटना राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र में बेकाबू कार ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर ही मौत हो गई।
कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सकरिया अमरकंटक रोड जेल भवन के पास रविवार की रात रेत ले जा रहा ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से 30 वर्षीय युवक की जिला चिकित्सालय पहुंचने पर मौत हो गई, घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं। ट्रैक्टर में सवार अन्य तीन मजदूरों के घटनास्थल से भाग जाने के कारण प्रारंभिक तौर पर घटना का स्पष्ट कारण की तलाश की जा रही है।
पुलिस को मिली जानकारी अनुसार रविवार की रात राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम धनपुरी निवासी 30 वर्षीय देवा सिंह पुत्र राम सिंह अपने अन्य मजदूरों संतोष सिंह,लालजी सिंह एवं मोहन सिंह के साथ अनूपपुर रेत खदान से ट्रैक्टर लेकर राजेंद्रग्राम के धनपुरी गांव जा रहा था,अनूपपुर अमरकंटक मार्ग के मध्य ग्राम सकरिया में जेल भवन के पास ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से देवा सिंह गिर गया जिससे देवा के सिर में गंभीर चोट आने पर बेहोश स्थिति में रात गश्त कर रही पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया जहां देवा की मौत हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने पर सोमवार की सुबह परिजनों के समक्ष मृतक के शव का पंचनामा एवं डॉक्टर के शव परीक्षण के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप कर जांच प्रारंभ कर दी। घटना के समय ट्रैक्टर में सवार अन्य तीन मजदूर साथी के डर के कारण भाग जाने से घटना की स्पष्ट स्थिति नहीं मिल सकी हैं। जिस हेतु पुलिस घटना के समय उपस्थित अन्य मजदूरों की तलाश करने का प्रयास कर रही है।
दो पहिया वाहन के गाय से टकराने से एक महिला की मौत,एक घायल
कोतवाली थाना अंतगर्त दो पहिया वाहन के गाय से टकराने से एक महिला की मौत हो गई। जिसे बेहोशी की हालत में जिला चिकित्सालय लाया जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं उसके नाती दिनेश सिंह को भी गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जानकारी अनुसार सोमवार को गाय से टकराने से एक महिला की मौत हो गई। सोना बाई पति मान सिंह अनूपपुर से राजेंद्रग्राम अपने नाती दिनेश सिंह के साथ जा रही थी। तभी जेल बिल्डिंग के पास गाय से टकराने की वजह से सोना बाई गिर गई, जिसे बेहोशी की हालत में जिला चिकित्सालय लाया जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। वहीं नाती दिनेश सिंह को भी गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज चल रहा है।
सड़क किनारे खड़े सुवको को अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर, एक की मौत
राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र में बेकाबू कार ने एक युवक को टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा गम्भीर रूप से घायल है। जिसे पुष्पराजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी अनुसार राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के सोमवार को अमरकंटक मार्ग में शकर मंदिर के पास दो पाहिया वाहन से चंदन सरिवान पिता रमेश सरिवान वार्ड नम्बर 02 ग्राम पंचायत किरगी और पंकज गुप्ता दोनों कहीं से आ रहे थे। बीच रास्ते में उनके दो पाहिया वाहन का पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण सड़क के किनारे खड़े थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर दोनों को रौंदते हुए निकल गई। जिससे चंदन सरिवान की मौके पर मौत हो गई और पंकज गुप्ता की हालत गंभीर होने पर पुष्पराजगढ़ पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर चंदन सरिवान और पंकज गुप्ता को पुष्पराजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)