अनूपपुर जिले की 3 सीटों पर मतगणना शुरू, तीनों पर बीजेपी की बढ़त

0
75

MP Election Result 2023

MP Election Result 2023: जिले की 3 विधानसभा सीटों पर रविवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। पॉलिटेक्निक कॉलेज में 14-14 टेबलों पर गिनती हो रही है। सबसे पहले कोतमा सीट का नतीजा आएगा और सबसे आखिर में पुष्पराजगढ़ सीट का नतीजा आएगा। सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है।

जिले में मंत्री बिसाहू लाल सिंह समेत 31 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिले में 79.31 फीसदी मतदान हुआ, जो 2018 चुनाव से 6 फीसदी ज्यादा है। उस वक्त बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिली थी, जबकि कांग्रेस ने तीनों सीटों पर जीत हासिल की थी। छठे राउंड की गिनती में पुष्पराजगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी हीरा सिंह श्याम को 19535 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी फुंदेलाल सिंह मार्को को 17449 वोट मिले। -अनूपपुर में पांचवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह को 24407 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह को 13626 वोट मिले। कोतमा में चौथे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील सराफ को 3343 और भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल को 3796 वोट मिले। अनूपपुर में 16 राउंड, कोतमा सीट पर 15 राउंड और पुष्पराजगढ़ में 20 राउंड की गिनती होगी। अनुपपुर जिले की कोतमा विधानसभा में 5, अनुपपुर में 15 और पुष्पराजगढ़ में 11 उम्मीदवार मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें-Chhattisgarh Assembly Election Results 2023: BJP को भारी बढ़त, भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज पिछड़े

इस बार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 4 लाख 19 हजार 676 थी, जिसमें 2 लाख 12 हजार 519 पुरुष और 2 लाख 7 हजार 151 महिलाओं ने मतदान किया। एवं तृतीय लिंग 6 सम्मिलित हैं। पिछली बार कांग्रेस ने अनुपपुर जिले की तीन विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत पाई। 2020 में बिसाहूलाल सिंह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। जहां उपचुनाव में बीजेपी ने अनूपपुर विधानसभा सीट पर बड़ी जीत हासिल की थी। इस तरह से अनूपपुर जिले में कांग्रेस के पास दो और बीजेपी के पास एक सीट थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)