Home मध्य प्रदेश अनूपपुर: तेज बारिश के साथ कई गांवों में ओलावृष्टि, व्रजपात से युवक...

अनूपपुर: तेज बारिश के साथ कई गांवों में ओलावृष्टि, व्रजपात से युवक की मौत

अनूपपुर: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम के रंग बार- बार बदल रहे है। जिले के अनेक क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। वहीं अबतक की ओलावृष्टि से नुकसान होने की जानकारी नहीं हैं। वहीं शुक्रवार की दोपहर जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट बदला और झमा-झम बारिश से पूरा जिला तरबतर हो गया। लगातार 24 घंटे से रुक- रुक कर तेज बारिश हो रही हैं।

वही पुष्पराजगढ़ एवं जैतहरी विकासखंड के कुछ ग्रामों में बर्फबारी भी हुई हैं। जिसके कारण जिले का मौसम एक बार फिर ठंडा हो गया। तेज हवाओं और बारिश की वजह से कई जगहों पर बिजली के खंभे भी टूटे हैं। जिसके कारण जिले में बिजली बाधित है। काफी तेज आंधी तूफान के कारण ग्राम लेढरा और चंदनिया में बिजली के 11 केवी पोल टूट गए हैं। वहीं तहसील पुष्पराजगढ़ में जय सिंह पिता बजारु ग्राम धुराधर की आकाशीय बिजली से आज मृत्यु हो गई हैं।

मध्य प्रदेश सहित अनूपपुर जिले में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही हैं इससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। मौसम विभाग ने आज शहडोल संभाग सहित रीवा, जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल सागर और इंदौर संभाग के जिलों को लेकर बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया था।

यह भी पढ़ें-जेपी नड्डा ने वर्चुअली तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में BJP जिला कार्यालयों का किया उद्घाटन

अनूपपुर जिले में लगातार दो दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश से 31 मार्च की दोपहर अचानक मौसम ने फिर एक बार करवट लिया और झमा-झम बारिश से पूरा जिला तर बतर हो गया। वहीं पुष्पराजगढ़ एवं जैतहरी विकासखंड के कुछ ग्रामों में बर्फबारी भी हुई हैं। पुष्पराजगढ़ के ग्राम पोड़की, भेजरी, पोड़ी, लालपुर, लपटी सहित आसपास के ग्रामों में ओलावृष्टि की खबर हैं। इसी तरह जैतहरी विकासखंड के खाड़ा सहित कुछ ग्रामों में ओलावृष्टि की जानकारी मिली हैं। जिले में 24 घंटे से रुक-रुक हो रहीं बारिश हो रही हैं। मौसम मे अचानक हुए परिवर्तन से जहाँ लोगो ने उमस भरी गर्मी से राहत के साथ ठंड का अहसास दिलाया हैं। वही किसानो के माथे मे एक बार फिर चिंता की लकीर देखने को मिल रहीं हैं। मौसम मे आए बदलाव ने रबी फसल की तैयारियों में व्यवधान पैदा कर दिया है। अचानक हुए इस बदलाव के कारण फसलों को भी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही हैं। ओलावृष्टि से खेतों में चना, मसूर, अरहर, सरसों आदि दलहन-तिलहन की फसलों को नुकसान होने की आशंका बताई जा रही है।

31 मार्च तक की वर्षा

जिले की औसत वर्षा 8.2 मिमि. अबतक की कुल वर्षा 66.0 मिमि मापी गई हैं। अनूपपुर में 8.4 मिमि, कोतमा 10.0 मिमि,बिजुरी 5.0 मिमि,जैतहरी 8.2 मिमि, वेंकटनगर 6.9 मिमि, पुष्पराजगढ़ 18.0 मिमि,अमरकंटक 7.3 मिमि एवं बेनीबारी 2.2 मिमि वर्षा दर्ज की गई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version