
मुंबईः दिग्गज अभिनेता राजू खेर आज अपना 65 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके बड़े भाई व अभिनेता अनुपम खेर ने सोशल मीडिया के जरिये उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा-मेरे भाई राजू जन्मदिन मुबारक हो। ईश्वर तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां दे। ईश्वर तुम्हें लंबा और स्वस्थ जीवन दे। तुम दुनिया के सबसे अच्छे भाई हो। यह वीडियो दुनिया को बताने के लिए है कि मेरी जिंदगी में तुम हो तो मैं कितना भाग्यशाली हूं। जीते रहो और खुश रहो।
Happy birthday मेरे भाई @RajuKher1! May God give you all the happiness in the world. प्रभु तुम्हें लम्बी और स्वस्थ आयु प्रधान करें! You are the bestest brother ever! This video is to tell the world how lucky I am to have you in my life.जीते रहो और ख़ुश रहो!🙏😍 #HappyBirthdayRaju pic.twitter.com/GygHTaSCrE
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 11, 2022
वीडियो में अनुपम खेर कहते दिख रहे हैं, तुम मुझसे छोटे हो लेकिन बड़े भाई की तरह मुझे सपोर्ट करते हो। तुम उतने सक्सेसफुल नहीं हो जितना मैं हूं, दुनिया के नजरिये से, लेकिन तुमने मेरी सक्सेस को अपनी सक्सेस बनाया हुआ है। जो तुम्हारा सबसे अच्छा गुण है। मुझे नहीं लगता कि अगर मैं तुम्हारी जगह होता तो मैं भी ऐसा ही फील कर पाता। तुम निस्वार्थ हो, हैरतंगेज हो और तुम्हारा सेंस ऑफ ह्यूमर जबरदस्त है। तुमको बचपन में मेरी वजह से बहुत सजा मिली क्योंकि मैं शरारतें करता था और तुम पकड़े जाते थे। मेरी जो खुशी है, वो हम साझा करते हैं। हमारा रिश्ता बहुत खूबसूरत है। ईश्वर करे कि हम हमेशा ऐसे ही रहें। ईश्वर करे कि हर भाई का तुम्हारे जैसा भाई हो। पूरी दुनिया के लिए मेरी यही कामना है। तुम बहुत अच्छे हो। ईश्वर तुम्हारी रक्षा करे।
ये भी पढ़ें..पलक तिवारी के एथनिक लुक को देख अवाक रह गयीं श्वेता,…
अनुपम की इस पोस्ट के जरिये फैंस राजू खेर को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। अनुपम खेर और राजू खेर दोनों बॉलीवुड के फेमस ब्रदर्स जोड़ी में से एक हैं। दोनों मनोरंजन जगत के जाने-माने अभिनेता हैं और एक -दूसरे के साथ खास बांड शेयर करते हैं। अनुपम और राजू ने कई फिल्मों में स्क्रीन भी शेयर की है, जिनमें मैंने गांधी को नहीं मारा, मै तेरा हीरो आदि शामिल हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…